Four Star Hotel In Bihar: बिहार में पर्यटन को बढ़ावा, दो जिलों में 4 स्टार होटल तो पटना में शानदार रिसॉर्ट का होगा निर्माण

Four Star Hotel In Bihar: बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने राज्य में चार नए पर्यटन परियोजनाओं को मंजूरी दी। इसमें दो जिलों में 4 स्टार होटल बनेंगे तो वहीं पटना के फुलवारी शरीफ में एक रिजॉर्ट का निर्माण किया जाएगा।

4 star hotel
4 star hotel - फोटो : प्रतिकात्मक

Four Star Hotel In Bihar:  बिहार सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने राज्य में चार नए पर्यटन परियोजनाओं को मंजूरी दी। इन परियोजनाओं में बक्सर और मोतिहारी में फोर स्टार होटल, फुलवारीशरीफ में एक रिजॉर्ट और रोहतास में पर्यटकों के लिए वे-साइड एमिनिटीज का निर्माण शामिल है।

निवेशकों को मिलेगा 30% तक कैपिटल सब्सिडी

नई पर्यटन नीति के तहत इन सभी निवेशकों को 30 प्रतिशत तक कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी। विभागीय जानकारी के अनुसार, हेमंत कुमार सिंह को बक्सर में 20.05 करोड़ रुपए के इस्टर्न ग्रेस फोर स्टार होटल का निर्माण और जितेंद्र कुमार को 15.09 करोड़ रुपए की राशि से मोतिहारी में फोर स्टार लेमन ट्री होटल का निर्माण करने की मंजूरी मिली है। वहीं, रामानुज रिजॉर्ट प्राइवेट लिमिटेड को फुलवारीशरीफ में 12.28 करोड़ रुपए की राशि से बनने वाले रिजॉर्ट और एएस इंटरप्राइजेज को रोहतास में 4.25 करोड़ रुपए की वे-साइड एमिनिटीज के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया है।

सहरसा और रोहतास में भी होंगे विकास कार्य

पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि हम पर्यटन क्षेत्र में निवेश पर 30 प्रतिशत तक सीधा अनुदान दे रहे हैं। बिहार राज्य पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर ने बताया कि बेहतर पर्यटीकीय सुविधा विकसित करने के उद्देश्य से सहरसा जिले में मत्स्यगंधा झील और रोहतास में दुर्गावती जलाशय को बेहतर बनाया जाएगा।

फोर स्टार होटल की सुविधाएं

फोर स्टार होटल में कमरे आधुनिक और आरामदायक होते हैं, जिनमें एयर कंडीशनर, फ्लैट स्क्रीन टीवी, मिनी बार और वाई-फाई जैसी सुविधाएं होती हैं। फोर स्टार होटल में एक या अधिक रेस्तरां और बार होते हैं, जहां मेहमान विभिन्न प्रकार के व्यंजन और पेय पदार्थों का आनंद ले सकते हैं। फोर स्टार होटल में एक फिटनेस सेंटर और स्पा होता है, जहां मेहमान व्यायाम कर सकते हैं और आराम कर सकते हैं। फोर स्टार होटल में एक बिजनेस सेंटर और कॉन्फ्रेंस हॉल होता है, जहां मेहमान बिजनेस मीटिंग और कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सकते हैं।  

24 घंटे मिलेगा सेवा

फोर स्टार होटल में एक पूल और गार्डन होता है, जहां मेहमान आराम कर सकते हैं। फोर स्टार होटल में पार्किंग और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा होती है, जिससे मेहमान अपने वाहनों को पार्क कर सकते हैं और होटल से शहर के अन्य हिस्सों में जा सकते हैं साथ ही 24 घंटे रूम सर्विस मिलेगा। जिससे मेहमान अपने कमरे में भोजन और पेय पदार्थों का ऑर्डर दे सकते हैं।

Editor's Picks