Bihar News : डीआईजी में प्रमोशन के बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी को दुल्हन की तरह सजी गाड़ी पर दी गयी विदाई, पुलिसकर्मियों की नम हुई आँखें
Bihar News : मुजफ्फरपुर में एसएसपी के पद पर रहे राकेश कुमार को मुंगेर का डीआईजी बनाया गया है. इसके बाद उन्हें पुलिसकर्मियों ने दुल्हन की तरह सजी गाड़ी पर विदा किया...पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : गृह विभाग द्वारा बीते दिनों बिहार में 62 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। जिसमें मुजफ्फरपुर के तत्कालीन एसएसपी राकेश कुमार को डीआईजी में पदोन्नति देते हुए मुंगेर का डीआईजी बनाया गया था। जिसके बाद आज जिले के तमाम वरीय अधिकारियों के उपस्थिति में आज दुल्हन के तरह सजे गाड़ी से उनकी विदाई की गई।
तत्कालीन एसएसपी राकेश कुमार के विदाई समारोह के दौरान जिले के तमाम वरीय अधिकारियों की आंखे नम हो गई। इस दौरान मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि आज हमलोगों ने अनोखे अंदाज में दुल्हन की तरह सजी गाड़ी से तत्कालीन एसएसपी राकेश कुमार को विदा किया है।
उन्होंने कहा की माहौल गमगीन हो गया। क्योंकि एक अच्छे पदाधिकारी के यहां से जाने का दर्द सभी पदाधिकारियों के आंखों में दिखा। इस दौरान ग्रामीण एसपी विद्या सागर, डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद, एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। वही जाते जाते तत्कालीन एसएसपी राकेश कुमार की आंखे भी नम हो गई।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट