सावधान पटनावासी! सरस मेले को लेकर ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव, गांधी मैदान जाने से पहले पढ़ें नई एडवाइजरी

पटना में यातायात पुलिस ने गांधी मैदान और उसके आसपास के इलाकों के लिए नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 18 दिसंबर 2025 को जारी इस निर्देश के अनुसार, दिसंबर के आगामी शनिवार और रविवार को शहर के रूट में बड़े बदलाव किए गए हैं।

 सावधान पटनावासी! सरस मेले को लेकर ट्रैफिक रूट में बड़ा बदला

Patna - पटना में सरस मेले के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने गांधी मैदान और उसके आसपास के इलाकों के लिए नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 18 दिसंबर 2025 को जारी इस निर्देश के अनुसार, दिसंबर के आगामी शनिवार और रविवार को शहर के रूट में बड़े बदलाव किए गए हैं।

तीन पहिया वाहनों के लिए बदले रास्ते

अशोक राजपथ से गांधी मैदान की ओर आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा को अब डबल डेकर के पास से ही वापस मोड़ दिया जाएगा। किसी भी स्थिति में इन वाहनों को कारगिल चौक पर रुकने की अनुमति नहीं होगी। वहीं, कारगिल चौक से स्टेशन जाने वाले तीन पहिया वाहन अब रामगुलाम चौक से एग्जीबिशन रोड या एस.पी. वर्मा रोड होते हुए बुद्ध मार्ग के रास्ते स्टेशन जा सकेंगे। जे.पी. गोलम्बर से छज्जूबाग की ओर इन वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा।

बसों और निजी वाहनों का नया रूट

कारगिल चौक की तरफ से आने वाली सभी बसें अब एग्जीबिशन रोड से होकर गुजरेंगी। गंगा पथवे की ओर से आने वाले वाहनों के लिए 'वन-वे' व्यवस्था लागू की गई है; ये वाहन चिल्ड्रेन पार्क से कारगिल चौक की ओर जा सकेंगे, लेकिन कारगिल चौक से चिल्ड्रेन पार्क की ओर जाना प्रतिबंधित होगा।

पार्किंग के लिए विशेष निर्देश

मेले में आने वाले आगंतुकों के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। निजी वाहन गेट नंबर 10 और 12 से प्रवेश कर गेट नंबर 10 के सामने खाली स्थान पर व्यवस्थित तरीके से पार्क किए जा सकेंगे। निकासी के लिए केवल गेट नंबर 10 का ही उपयोग किया जाएगा। ध्यान रहे कि गांधी मैदान के चारों तरफ सड़कों पर वाहनों की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

अतिक्रमण और ठेलों पर पाबंदी

ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। दोपहर 12:00 बजे से रात 20:00 बजे तक गांधी मैदान और उसके आसपास की सड़कों पर किसी भी ठेले या फुटपाथ दुकानदार के प्रवेश पर पूर्ण निषेध रहेगा। प्रशासन का लक्ष्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखकर यातायात को सुगम बनाना है।

इन तारीखों और समय का रखें ध्यान

यह विशेष यातायात व्यवस्था केवल शनिवार और रविवार (20.12.25 - 21.12.25 और 27.12.25 - 28.12.25) को लागू होगी। समय का विशेष ध्यान रखें क्योंकि यह पाबंदियां दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक ही प्रभावी रहेंगी। अन्य दिनों में यातायात सामान्य रूप से संचालित होगा।