Bihar Transport News: बिहार के इन 5 शहरों में ड्राइविंग टेस्ट पर खुफिया कैमरे की नजर, अब ड्राइविंग लाइसेंस में नहीं चलेगा घपलेबाजी का खेल...
Bihar Transport News: बिहार के 5 शहरों में अब ड्राइविंग टेस्ट पर खुफिया कैमरे की नजर होगी। जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हो सामने आ जाएगी। आइए जानते पूरा मामला क्या है।
Bihar Transport News: बिहार के पांच और शहरों में अब ड्राइविंग टेस्ट और भी आसान होने वाला है। गया, भागलपुर, दरभंगा, पूर्णिया और सारण में जल्द ही कैमरों की निगरानी में अत्याधुनिक तरीके से ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। इन शहरों में पहले से बने टेस्टिंग ट्रैक को अब और बेहतर बनाया जाएगा। मारुति सुजुकी कंपनी अपनी सीएसआर फंड से इस काम को कर रही है। यानी अब आपको ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी।
परिवहन विभाग ने किया करार
मिली जानकारी अनुसार परिवहन विभाग यह काम मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कारपोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) फंड से कराएगा। परिवहन विभाग ने विश्वेश्वरैया भवन स्थित सभागार में इसको लेकर संबंधित कंपनी के साथ करार किया है।
क्यों है ये जरूरी?
इससे सड़कों पर कुशल ड्राइवर बढ़ेंगे और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। कैमरे की निगरानी से टेस्ट पूरी तरह पारदर्शी होगा। अभी सिर्फ पटना और औरंगाबाद में ही आटोमेटैड ट्रैक पर टेस्ट लिया जा रहा है। और अब बाकी शहरों में भी जल्द ही शुरू होगा।
कैसे होगा ड्राइविंग टेस्ट?
सबसे पहले आपको टेस्ट के लिए पंजीकरण करना होगा। आपके वाहन की पूरी तरह जांच की जाएगी। हो सकता है आपको सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में लिखित परीक्षा भी देनी पड़े। एक परीक्षक आपके साथ रहेगा और आपकी ड्राइविंग का मूल्यांकन करेगा।
कैमरे की निगरानी में होगी ड्राइविंग टेस्ट
परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि इससे सड़कों पर कुशल ड्राइवर बढ़ेंगे और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि लाइसेंस जारी करने से पूर्व कैमरे की निगरानी में अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। टेस्ट में पास होने के बाद आवेदकों का लाइसेंस निर्गत किया जाएगा।
मारुति सुजुकी का योगदान
मारुति सुजुकी कंपनी ने इस पहल के लिए बिहार सरकार का धन्यवाद किया है। बताय जा रहा है कि अभी पांच जिलों में मारुति सुजुकी द्वारा सीएसआर के तहत ट्रैक का आटोमेशन किया जायेगा। आने वाले दिनों में अन्य जिलों में भी अत्याधुनिक तकनीक आधारित ड्राइविंग टेस्टिंग लिया जाएगा।
क्या बोले परिवहन आयुक्त
राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार ने बताया कि पटना और औरंगाबाद में चल रहे आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का काम भी मारुति सुजुकी द्वारा किया गया था। इसकी सफलता के बाद भागलपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिया और सारण में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक को आटोमेटेड करने का निर्णय लिया गया है। मारुति सुजुकी के अधिकारी राहुल भारती ने कहा कि हम बिहार सरकार का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने इस सड़क सुरक्षा परियोजना के लिए एक बार फिर से हम पर विश्वास जताया है।