BIHAR CRIME - बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे शिक्षक से बीच रास्ते की लूटपाट, बाइक की डिक्की से लाखों रुपए लेकर भागे
BIHAR CRIME - बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे शिक्षक की बाइक को बदमाशों ने धक्का देकर गिरा दिया। जिसके बाद बाइक की डिक्की में रखे लाखों रुपए लेकर फरार हो गए।
MUZAFFARPUR - जिले में बदमाशों ने एक शिक्षक के बाइक को धक्का देकर पलक झपकते ही बाइक के डिक्की से डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिया। इस दौरान शिक्षक उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ते रहे। लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। जिसके बाद उन्होंने डायल 112 को इसकी सूचना दी।
विशाल मेगा मार्ट के पास की घटना
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के जेनिथ पेट्रोल पम्प के पास विशाल मेगा मार्ट के समीप की है। जहां बदमाश ने शिक्षक परमहंस चौधरी की चलती बाइक में पीछे से धक्का मार दिया और पलक झपकते ही डिक्की से डेढ़ लाख रुपये निकाल कर फरार हो गया। छिनतई की वारदात को अंजाम देने के बाद रुपये लेकर अपराधी रामदयालु की तरफ भाग निकला। घटना के बाद शिक्षक शोर मचाते हुए बदमाश के पीछे दौड़ते रहे। लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आ पाया और मौके से फरार हो गया. जिसके बाद शिक्षक ने पूरे मामले की सूचना डायल 112 की टीम को दी.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर अपराधियों का सुराग लगाने के लिए पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. वहीं घटना को लेकर पिड़ित शिक्षक परमहंस चौधरी ने बताया कि वह जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के दरियापुर कफेन गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह बोचहां के एक कॉलेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। वहीं शनिवार की दोपहर रामदयालु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के कार्यालय परिसर स्थित केनरा बैंक से डेढ़ लाख रुपये की घर बनवाने के लिए निकासी की थी।
बाइक की डिक्की से निकाले रुपए
रुपये को वह बैग में रखकर बाइक की डिक्की में बंद कर दिया. वहीं उन्होंने बताया कि बदमाश बैंक के बाहर से ही उनका पीछा कर रहे थे. जैसे ही वह पैसा लेकर विशाल मेगा मार्ट के समीप पहुंचे कि पीछे से आये बाइक सवार दो अपराधियों ने चलती बाइक में ही पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया जिसके बाद ठोकर लगने के बाद उनकी बाइक की डिक्की खुल गयी. इस बीच एक अपराधी अपनी बाइक से उतर गया, उनकी डिक्की में रखा रुपये का बैग निकाल कर पैदल ही दक्षिण की दिशा में भागने लगा.
शिक्षक ने बताया कि उन्होंने बदमाशो का पीछा भी किया लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आ पाया। वहीं घटना को देखते काजी मोहम्मदपुर के पुलिस मो. शाहिद हुसैन ने बताया की सूचना प्राप्त हुई थी कि बदमाशों द्वारा एक शिक्षक की बाइक में टक्कर मार कर डेढ़ लाख रुपए की छिनतई कर ली गई है जिसके बाद मौके पर पहुंच मामले की जांच की गई है वही घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है
रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा