Bihar Teacher News: शिक्षकों को 9 से 13 दिसंबर के बीच करना होगा ये काम, वरना पड़ जाएगा महंगा, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Bihar Teacher News: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए प्रमाणपत्र सत्यापन की प्रक्रिया 9 दिसंबर 13 दिसंबर के बीच में की जाएगी।

Bihar Teacher News
Certificate verification- फोटो : Reporter

Bihar Teacher News: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए प्रमाणपत्र सत्यापन की प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू हो रही है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक विस्तृत शेड्यूल जारी किया है। जानकारी अनुसार अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच 9 से 13 दिसंबर तक होगी। सरकार ने इसको लेकर सभी जानकारी दी है। 

जिला स्तर पर होगा सत्यापन

जानकारी अनुसार सभी अभ्यर्थियों का प्रमाणपत्र सत्यापन उसी जिले में होगा जहां उन्हें पदस्थापित किया गया है। सत्यापन के लिए पांच अलग-अलग समय स्लॉट निर्धारित किए गए हैं। सुबह 9:00 से 10:30, 10:30 से 12:00, 12:00 से 1:30, दोपहर 2:00 से 3:30 और 3:30 से 5:00 बजे। प्रधान शिक्षकों का सत्यापन 9 से 13 दिसंबर तक और प्रधानाध्यापकों का सत्यापन 12 और 13 दिसंबर को होगा।

स्लॉट की जानकारी

अभ्यर्थियों को उनके आवंटित स्लॉट की जानकारी एसएमएस के माध्यम से और शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सत्यापन के समय अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ रखें क्योंकि ओटीपी सत्यापन के लिए आवश्यक होगा। शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर डेट व स्लॉट की जानकारी अपलोड की जाएगी। 

रजिस्टर्ड मोबाइल फोन रखें अपने साथ

वहीं, अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि प्रमाणपत्रों के सत्यापन के दौरान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपने साथ रखें। उसी फोन पर ओटीपी आएगा। इसके बाद ही सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। यदि कोई अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल नहीं होते हैं तो उनके लिए अलग से शेड्यूल बनेगा। जानकारी के अनुसार, जो स्लॉट पहले से निर्धारित होगा उसी स्लॉट में अभ्यर्थियों का सत्यापन हो सकेगा। 

सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाने होंगे:

बीपीएससी प्रधान शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2024 का मूल प्रवेश पत्र और उसकी स्वप्रमाणित प्रति

आधार कार्ड का मूल और स्वप्रमाणित प्रति

सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के मूल और आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए गए प्रमाणपत्रों की प्रति (बीपीएससी वाटरमार्क के साथ)

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम आठ वर्षों का शिक्षण अनुभव का प्रमाणपत्र

परीक्षा के समय दी गई तस्वीर की तीन पासपोर्ट साइज प्रतियां

पैन कार्ड की स्वप्रमाणित प्रति

Editor's Picks