ट्रिपल मर्डर! मां और भाई-बहन को उतारा मौत के घाट, फिर खुद पहुंचा थाने, कलयुगी' बेटे का खौफनाक तांडव

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में यशवीर नामक युवक ने अपनी मां और भाई-बहन की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने खुद थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ट्रिपल मर्डर! मां और भाई-बहन को उतारा मौत के घाट, फिर खुद पह

New Delhi - दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड (Triple Murder) की वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। यहां एक युवक ने अपने ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी और इसके बाद खुद सरेंडर करने पुलिस थाने पहुंच गया। 

यशवीर ने की मां और भाई-बहन की हत्या

आरोपी यशवीर ने लक्ष्मी नगर स्थित अपने ही घर में इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।पहले आरोपी ने अपने 12 साल के भाई और बहन 26 साल और मां 45 साल के आसपास को पहले कुछ नशीला पदार्थ खिलाया. इसके बाद जब वह बेहोशी की हालत में हो गए तो उनका मफलर से गला घोटकर तीनों की हत्या कर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया। हत्या के पीछे के कारणों का अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। 

वारदात के बाद खुद पहुंचा थाना

हैरानी की बात यह रही कि तीनों की हत्या करने के बाद आरोपी यशवीर भागा नहीं, बल्कि खुद चलकर थाने पहुंच गया और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। आरोपी के इस कबूलनामे के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां तीनों के शव बरामद हुए। 

किराए के मकान में रहता था परिवार

शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह परिवार लक्ष्मी नगर में किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि उसने अपने ही परिवार को खत्म करने जैसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया।