कलेक्टर की 'सीक्रेट रिपोर्ट' और पटना सिटी में तहलका: झुग्गी-झोपड़ियों से अवैध शराब के सिंडिकेट का सफाया, 9 कारोबारी पहुंचे जेल

टना जिलाधिकारी को मिली गुप्त सूचना पर अगमकुआँ थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई है। बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के पास झुग्गियों में चल रहे अवैध देशी शराब के धंधे को ध्वस्त करते हुए पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया और 66 लीटर शराब जब्त की।

कलेक्टर की 'सीक्रेट रिपोर्ट' और पटना सिटी में तहलका: झुग्गी-

Patna - पटना जिलाधिकारी की गुप्त सूचना पर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने अगमकुआँ थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। बहादुरपुर इलाके में छापेमारी कर 66 लीटर अवैध शराब जब्त की गई और 9 कारोबारियों को जेल भेजा गया है।

पटना के जिलाधिकारी को एक गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि अगमकुआँ थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के पास स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में अवैध देशी शराब का बड़े पैमाने पर कारोबार फल-फूल रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी (SDO), पटना सिटी और सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP), पटना सिटी को इस अवैध नेटवर्क को ध्वस्त करने का कड़ा निर्देश दिया।

संयुक्त टीम का धावा और भारी बरामदगी

जिलाधिकारी के आदेश पर एक हाई-प्रोफाइल संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसमें नगर कार्यपालक पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक और स्थानीय थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल था। टीम ने बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के पास झुग्गी-झोपड़ियों में सघन छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान सार्वजनिक भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से हटाया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने मौके से लगभग 66 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की।

कारोबारी गिरफ्तार, जिलाधिकारी की सख्त चेतावनी

अवैध शराब के इस खेल में संलिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस बड़ी सफलता के बाद जिलाधिकारी ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि जिले में मद्य निषेध कानून का प्रभावी क्रियान्वयन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी है कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शराब कारोबार से जुड़े दोषियों के विरुद्ध विधि-सम्मत सबसे सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

रिपोर्ट - अनिल कुमार