Bihar News: बिहटा आरा मुख्य मार्ग में बालू लदा ट्रैक्टर ने 11 हजार बिजली के पोल में मारी टक्कर, सड़कों पर दिखा लंबा जाम, थानाध्यक्ष ने संभाला मोर्चा

Bihar News: बिहटा आरा मुख्य मार्ग में पिछले कई घंटों से भीषण जाम लगा रहा जाम में कई इमरजेंसी वाहन भी फंसे दिखे। हालांकि जाम की सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक इंचार्ज के अलावा खुद बिहटा थानाअध्यक्ष राज कुमार पांडेय मौके पर पहुंच कर जाम को हटाते दिखे

 Bihta Ara main road
sand laden tractor hit 11 thousand electricity poles - फोटो : Reporter

Bihar News: पटना के बिहटा का थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के पास एक बालू लदा ट्रैक्टर ने 11 हजार बिजली के पोल में भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की घटना के बाद बिजली का पोल और तार टूट कर सड़क पर गिर गया। हालांकि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन टीम मौके पर पहुंची। जहां बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली को काटा गया।

इधर घटना के बाद बिहटा आरा मुख्य मार्ग में पिछले कई घंटों से भीषण जाम लगा रहा जाम में कई इमरजेंसी वाहन भी फंसे दिखे। हालांकि जाम की सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक इंचार्ज के अलावा खुद बिहटा थानाअध्यक्ष राज कुमार पांडेय मौके पर पहुंच कर जाम को हटाते दिखे लेकिन जाम खत्म होने के नाम नहीं ले रहा है।

इधर बिजली विभाग के कर्मी भी बिजली चालू करने में जुटे हुए हैं हालांकि बिजली विभाग के कर्मियों ने फल को सड़क किनारे करें अपना काम शुरू कर दिया है। स्थानीय सुनील कुमार ने बताया कि बिहटा के परेव के तरफ से बालू लदा ट्रैक्टर आ रहा था और पीछे से कोई पुलिस पीछा कर रहा था इसी कारण ट्रैक्टर चालक अपने आपको बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर को सड़क किनारे 11हजार के बिजली के पोल में टक्कर मारते हुए मौके से ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया है।


फिलहाल बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि बिहटा आरा मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति बनी हुई है और जाम को हटाया जा रहा है। गाड़ियों के ओवरटेक के कारण जाम लग रहा है। फिलहाल ट्रैफिक पुलिस और थाने की पुलिसकर्मी जाम को हटाने में जुटे हुए हैं इसके अलावा बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। चालक की पहचान की जा रही है।

बिहटा से सुमित की रिपोर्ट 

Editor's Picks