Bihar News: करेंट लगने से किसान की मौत, परिजनो में कोहराम

किसान की करेंट लगने से मौत हो गई। वही इस घटना के बाद परिजनो में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया है।

BIHAR NEWS
करेंट लगने से किसान की मौत- फोटो : Reporter

Bihar News: गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में धान ओसा रहे एक किसान की  करेंट लगने से मौत हो गई। वही इस घटना के बाद परिजनो में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया है।मृतक की पहचान अहियापुर गांव निवासी लखन यादव के 47 वर्षीय बेटा भुआल यादव के रूप में किया गया। 

दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक अपने घर के सामने पंखा चला कर धान की ओसाई  कर रहा था। तभी बिजली का तार टूट कर उसके पर गिर गया जिससे उसे करेंट लग गई।  करेंट लगने के बाद पल भर में ही उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 

वहीं परिजन उसे एहतियातन इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनो में कोहराम मच गई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृतक के एक बेटी है जिसके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है।

रिपोर्ट-मन्नान अहमद

Editor's Picks