Bihar News: मोदी सरकार ने नवादा को दिया बड़ा तोहफा, दूर होगी सबसे बड़ी समस्या, 135 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास

Bihar News: नवादा को केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। जिससे जिले की कई बड़ी समस्या दूर हो जाएगी। इस 135 करोड़ की परियोजना का केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शिलान्यास किया है।

Nawada news
railway overbridge - फोटो : Reporter

NAWADA: गया जिले के बोधगया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नवादा शहर में रेलवे ओवरब्रिज व हरदिया से बिहार झारखंड के बॉर्डर 7.5 किलोमीटर फोर लेन का निर्माण 135 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा जिसका शिलान्यास किया। यह सड़क का निर्माण कृष्ण कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही हसनपुर से बख्तियारपुर तक की फोलेन सड़क का लोकार्पण भी किया।

मौके पर नवादा सांसद विवेक ठाकुर भी मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि नवादा सहित पूरे बिहार के विकास की रफ्तार बढ़ाते हुए आज बोधगया से कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। उन्होंने विकसित नवादा के संकल्प को गति प्रदान करने हेतु समस्त नवादा वासियों के तरफ से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। सांसद ने बताया कि नवादा शहर में वारिसलीगंज - नवादा रेलखंड पर रेल ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया गया। 


नवादा शहर में रेलवे गुमटी पर हर रोज लगने वाली भीषण जाम से अब जल्द मुक्ति मिलेगी। एनएच- 20 बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग के हरदिया से बिहार झारखंड के बॉर्डर तक की फोरलेन सड़क का शिलान्यास किया गया है। साथ ही बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग के हसनपुर से बख्तियारपुर तक की 4 लेन सड़क का लोकार्पण किया गया है। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि नवादा के विकास के लिए हम सब समर्पित हैं।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks