Bihar News: माँ की आंखों के आसूं सूख नहीं रहे, बेटे को खाना खिलाने के लिए छीना मोबाइल तो उसने उठाया खौफनाक कदम, मचा हड़कंप

Bihar News: नवादा में एक माँ ने बच्चे से मोबाइल छीना तो बच्चे ने खौफनाक कदम उठा लिया। जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Nawada news
a child consumed poison- फोटो : Reporter

Bihar News: नवादा में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां माँ ने अपने बेटे को मोबाइल रखकर खाना खाने को कहा तो बच्चा माँ की बात नहीं सुना। जिसके बाद माँ ने उससे उसका फोन छीन लिया। फोन छीने जाने से नाराज बच्चे ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। दरअसल, पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के भदौनी मोहल्ले का है। 

जहां एक युवक ने मोबाइल छीनने पर गुस्से में आकर जहर खा लिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, मो. नौशाद आलम का पुत्र मो. फैज आलम मोबाइल में व्यस्त था। इस बीच उसकी मां ने उसे खाना खाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। गुस्से में आकर मां ने उसका मोबाइल छीन लिया। इस बात से नाराज होकर फैज ने घर में रखा जहर खा लिया।


जहर खाने के बाद फैज की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। युवक की माँ का रो-रोकर बुरा हाल है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks