Bihar News: नेशनल बैडमिंटन स्टार राज आर्यन ने मणिपुर में आयोजित यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट में लहराया जीत का परचम, खेलो इंडिया में हुआ चयन

Bihar News: देश के अन्य राज्यों से प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था इसी मैच ने बिहार राज्य से राज आर्यन ने भी भाग लेकर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन कर जीत का परचम लहराते हुए ट्रॉफी अपने नाम किया है।

University Badminton Tournament
Raj Aryan won the University Badminton Tournament - फोटो : Reporter

NAWADA: नवादा के नेशनल बैडमिंटन स्टार व पत्रकार अरविन्द सिंह के पुत्र राज आर्यन ने मणिपुर में आयोजित यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट में उम्दा जीत का परचम लहराया है। आशय की जानकारी देते हुए राज आर्यन ने दूरभाष पर की यूनिवर्सिटी बैडमिंटन मेंस टूर्नामेंट आगामी 06 नवंबर से 10 नवंबर तक 4 दिवसीय मैच का मणिपुर में भारत सरकार यूथ स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले बैडमिंटन टूनामेंट का आयोजन किया गया था।

देश के अन्य राज्यों से प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था इसी मैच ने बिहार राज्य से राज आर्यन ने भी भाग लेकर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन कर जीत का परचम लहराते हुए ट्रॉफी अपने नाम किया है।

बताते चलें कि नेशनल बैडमिंटन स्टार राज आर्यन ने अंडर 19 में कई मेडल, ट्रॉफी जीतकर नवादा का नाम रौशन किया है। अधिकारियों ने राज आर्यन बधाई दिया है।

राज आर्यन की जीत हासिल करने पर उन्होंने नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी गुलशन कुमार, राहुल कुमार, मयंक सिंहा, अश्विनी, कई गणमान्य समाजसेवी ने राज आर्यन को इस जीत हासिल करने पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 


नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks