बिहार ने किया कमाल,लखपति दीदी की संख्या के मामले में बना सेकेंड टॉपर,मोदी कह उठे वाह नीतीश जी

लखपति दीदी योजना और नमो ड्रोन दीदी योजना जैसे प्रयास ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण में क्रांतिकारी साबित हो रहे हैं।

बिहार ने किया कमाल,लखपति दीदी की संख्या के मामले में बना सेकेंड टॉपर,मोदी कह उठे वाह नीतीश जी
बिहार में कितनी हैं लखपति दीदी- फोटो : freepik

Bihar news: ग्रामीण विकास राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने लोकसभा में जानकारी दी कि देश भर में कुल 1,15,00,274 महिलाएं "लखपति दीदी" बन चुकी हैं। इनमें सबसे अधिक महिलाएं आंध्र प्रदेश (14,87,631), बिहार (13,47,649), और पश्चिम बंगाल (11,81,852) से हैं।

राज्यवार लखपति दीदियों की संख्या

मध्य प्रदेश: 10,51,069

महाराष्ट्र: 10,04,338

उत्तर प्रदेश: 8,41,923

तेलंगाना: 7,58,693

गुजरात: 5,38,760

ओडिशा: 5,37,350

झारखंड: 3,51,808

तमिलनाडु: 3,18,101

केरल: 2,84,616

राजस्थान: 2,70,405

कर्नाटक: 2,36,315

पंजाब: 31,700

हरियाणा: 62,743

नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत ड्रोन वितरण

राज्यमंत्री ने बताया कि नमो ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत अब तक कुल 503 ड्रोन वितरित किए गए हैं। इनमें:

आंध्र प्रदेश: 97 ड्रोन

कर्नाटक: 84 ड्रोन

तेलंगाना: 72 ड्रोन

मध्य प्रदेश: 34 ड्रोन

उत्तर प्रदेश: 32 ड्रोन

महाराष्ट्र: 30 ड्रोन

पंजाब: 23 ड्रोन

हरियाणा: 22 ड्रोन

दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत प्रयास

"दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM)" के अंतर्गत अक्टूबर 2024 तक 10.05 करोड़ महिलाओं को 90.87 लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) में संगठित किया गया है।

योजना का उद्देश्य

ग्रामीण गरीबी कम करना:

गरीब महिलाओं को संगठित करके उनकी आजीविका में सुधार करना।

आर्थिक सशक्तिकरण:

समय के साथ उनकी आय बढ़ाने और उन्हें घोर गरीबी से बाहर निकालने के लिए सहायता प्रदान करना।

लखपति दीदी पहल:

यह डीएवाई-एनआरएलएम के तहत महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण परिणाम है।

Editor's Picks