BIHAR NEWS : नवादा में बाइक के साथ अधजली अवस्था में शिक्षक का शव पुलिस ने किया बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
BIHAR NEWS : नवादा में बाइक के साथ अधजली अवस्था में शिक्षक का शव पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पढ़िए आगे
NAWADA : नवादा में नगर थाना क्षेत्र की सिसवां रोड के पास पुलिस ने जली अवस्था में शव बरामद किया था। जिसके बाद मृतक की शव की पहचान कर ली गयी है। जहां थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान धमौल थाना क्षेत्र के ढ़ोढ़ा गांव निवासी चंदेश्वर पासवान के 25 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में की गई है।
परिवार के लोगों ने मृतक का पहचान किया है। फिलहाल आगे की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि मृतक युवक कंप्यूटर का शिक्षक था और रोह बाजार में लोगों को कंप्यूटर सीखाने का काम भी करता था। जहां बाजार में ही एक क्लास भी खोल के रखा है। और फिर समय मिलने पर ऑनलाइन पढ़ाई भी लोगों को करवाया करता था।
घर में शनिवार को अपने भाभी को बता कर निकला था की मैं सर्टिफिकेट लाने के लिए जा रहा हूं। लेकिन फिर लौट कर नहीं आया। परिवार को युवक की शव मिला हैं। नवादा नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बाइक की नंबर प्लेट पर युवक की पहचान तुरंत कर ली है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट