Bihar Teachers News : सर्दी के बढ़ते सितम के कारण बिहार के इस जिले में जारी हुआ स्कूलों को बंद करने का आदेश, आठवीं तक के बच्चों को बड़ी राहत
Bihar Teachers News : बिहार में सर्द मौसम का सितम लगातार जारी है. अधिकांश जिलों में तापमान औसत से कम रिकॉर्ड किया जा रहा है. ऐसे में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर सुपौल जिला प्रशासन ने बुधवार को बड़ा आदेश जारी किया.
सुपौल जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम और कम तापमान की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसलिए 9 जनवरी से स्कुल बंद रहेंगे.
आदेश में कहा गया है कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत् सुपौल जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आँगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग-8 तक शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 09.01.2025 से 11.01.2025 तक प्रतिबंध लगाया जाता है.
यह आदेश दिनांक 09.01.2025 से 11.01.2025 तक सुपौल जिला में प्रभावी रहेगा। गौरतलब है कि इसके पहले पटना सहित कई अन्य जिलों में भी इसी तरह का आदेश जारी हो चूका है.