Bodhgaya Buddhist Temple - वट लाओ बोधगया इंटरनेशनल बौद्ध मंदिर में चीवर दान पूजा का हुआ आयोजन, कई देशों से आये बौद्ध भिक्षुओं ने किया सूत पाठ

Bodhgaya Buddhist Temple - वट लाओ बोधगया इंटरनेशनल बौद्ध मंदिर में कठिन चीवर दान पूजा में करीब ढाई सौ वर्षावास साधक बौद्ध भिक्षुओं को पवित्र चीवर प्रदान किया गया। इसके लिए बोधगया के विभिन्न बौद्ध मठों के भिक्षुओं को आमंत्रित किया गया है।

बोधगया में चीवर दान पूजा

Bodhgaya  Buddhist Temple -  वट लाओ बोधगया इंटरनेशनल बौद्ध मंदिर में कठिन चीवर दान पूजा का आयोजन गुरुवार को संपन्न हुआ । जिसमें करीब ढाई सौ वर्षावास साधक बौद्ध भिक्षुओं को पवित्र चीवर प्रदान किया गया।  इसके लिए बोधगया के विभिन्न बौद्ध मठों के भिक्षुओं को आमंत्रित किया गया है। थाईलैंड, लाओस, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कंबोडिया सहित कई देशों से आए श्रद्धालुओं और वर्षावास साधक बौद्ध भिक्षुओं ने सूत पाठ कर पूजा अर्चना की। 

इस पूजा में शामिल होने इन देशों से कई श्रद्धालु पहली बार बोधगया आए हैं। लाओस से आए श्रद्धालुओं द्वारा वर्षा वास पूजा के साधन बौद्ध भिक्षुओं को श्रद्धा के साथ जीवन जीवन प्रदान की और उन्हें संघदान कराया गया। वट लाओ बोधगया इंटरनेशनल बौद्ध मंदिर के भिक्षु प्रभारी साईंसाना बोधवांग ने बताया कि 3 महीने के वर्षावास साधना के बाद श्रद्धालुओं द्वारा बौद्ध भिक्षुओं को पवित्र चीवर एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं दान स्वरूप भेंट की जाती है। 

इसके अलावा श्रद्धालुओं द्वारा स्थानीय जरूरतमंदों को खाद्य पदार्थ एवं अन्य वस्तुएं दान की गई। यह मंदिर लगातार अपने श्रद्धालुओं के सहयोग से जरूरतमंदों की सेवा करती है। उनके जीवन को आर्थिक विपन्नता को दूर करने का प्रयास करती है। मानवता की सेवा भगवान बुद्ध का परम ध्येय रहा है। हम इसका अनुपालन करते हैं। हमें यहां के लोगों से काफी अपनत्व मिला है।  इस मौके पर मंदिर के प्रबंधक संजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बोधगया से संतोष की रिपोर्ट

Editor's Picks