BPSC 70th 2024: जेल जाएंगे छात्र नेता दिलीप ! BPSC आंदोलन में लगे गंभीर आरोप, पेशी के लिए पहुंचे सिविल कोर्ट
BPSC 70th 2024: छात्र नेता दिलीप को सचिवालय थाना से सिविल कोर्ट लाया गया है। दिलीप कुमार की आज कोर्ट में पेशी है। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा। बीते दिन बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा किए गए आंदोलन में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
BPSC 70th 2024: 70वीं बीपीएससी की होने वाली परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू होने के कथित दावे के साथ प्रदर्शन करने वाले बिहार स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष और छात्र नेता दिलीप कुमार को पटना पुलिस ने बीते दिन गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आज दिलीप कुमार को सचिवालय थाना से सिविल कोर्ट ले जाया गया। कोर्ट में आज दिलीप कुमार की पेशी होगी। जिसके बाद उन्हें जेल भेजा जा सकता है।
पेशी के लिए सिविल कोर्ट पहुंचे
दरअसल, जिला प्रशासन के द्वारा यह कहा गया था कि 70वीं बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन के लिए अफवाह फैलाने में दिलीप कुमार पर मामला दर्ज किया गया है। उनके साथ ही पुलिस ने लोकप्रिय शिक्षक खान सर और रहमान सर को भी शुकवार रात हिरासत में लिया था लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं पुलिस छात्र नेता दिलीप को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है। वहीं कोर्ट के बाहर दिलीप कुमार के समर्थकों का जमावड़ा लगा है।
बीते दिन पुलिस ने किया था गिरफ्तार
वहीं कोर्ट में पेशी के बाद तय होगा कि छात्र नेता को जमानत मिलती है या फिर उन्हें जेल जाना होगा। बता दें कि, बीते दिन पटना जिला प्रशासन ने दिलीप को गिरफ्तार किया और साथ ही नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर दिलीप सहित अन्य पर छात्रों को भ्रामक जानकारी देकर भड़काने की बातें कही। जिला प्रशासन की ओर से कहा गया कि बीपीएसी कार्यालय के सामने शुक्रवार को काफी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन करते हुए लोक व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई।
छात्र नेता पर लगे गंभीर आरोप
इसपर पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। बीपीएससी, पटना ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू नहीं की जाएगी। फिर भी अभ्यर्थियों द्वारा बहकावे में आ कर प्रदर्शन किया गया एवं विधि-व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई। वहीं छात्र नेता दिलीप कुमार पर विधि–व्यवस्था संधारण में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। साथ ही जिला प्रशासन, पटना ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट