BPSC Student Protest in Gaya: बीपीएससी परीक्षा रद्द को लेकर चक्का जाम, छात्रों ने की अभ्यर्थियों को पर लाठी चार्ज के दोषियों पर कार्रवाई की मांग
बिहार में 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करके पुनः आयोजित करने की मांग को लेकर कई स्थानों पर रेल रोको आंदोलन किया गया।
BPSC Student Protest in Gaya: गया में पप्पू यादव के समर्थकों ने 70वीं बीपीएससी परीक्षा में अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
पप्पू यादव के नेतृत्व में, बिहार में 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करके पुनः आयोजित करने की मांग को लेकर कई स्थानों पर रेल रोको आंदोलन किया गया। गया में भी राजीव कुमार कन्हैया के नेतृत्व में छात्रों ने नेशनल हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी पटना में धरने पर बैठे अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में थे। उन्होंने मांग की कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती और परीक्षा रद्द नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। गौरतलब है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा में पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर भी इस मुद्दे पर अभ्यर्थियों के साथ खड़े हैं।
79वीं बीपीएससी परीक्षा में भी पेपर लीक और परीक्षा में अनियमितताओं के आरोप लगे थे, जिसके कारण छात्रों ने पुनः परीक्षा कराने की मांग की थी।
रिपोर्ट- मनोज कुमार