CHHATH PUJA 2024 - नीली रोशनी से जगमगाएगीी पटना की सड़कें और नदी घाट, छठ पर्व पर पटना प्रशासन ने की स्पेशल तैयारी

CHHATH PUJA 2024 - छठ पूजा के अवसर पर पटना की सभी सड़कों और घाटों पर प्रशासन ने नीली लाइटें लगाने का फैसला किया है। पटना डीएम ने शहर के लोगों से अपील की है कि वह भी अपने घरों पर नीली लाइट लगाएं।

CHHATH PUJA 2024 - नीली रोशनी से जगमगाएगीी पटना की सड़कें और नदी घाट, छठ पर्व पर पटना प्रशासन ने की स्पेशल तैयारी
छठ पर नीली रोशनी पर लगाएगा प्रशासन- फोटो : NEWS4NATION

PATNA - बिहार के सबसे बड़े पर्व में कुछ दिन बाकी है। लेकिन त्योहार को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। राजधानी पटना की घाटों को लेकर प्रशासन लगातार काम कर रहा है। वहीं इस महापर्व को लेकर पटना की सड़कों और सभी नदी घाटों को नीली रोशनी में जगमगाने का फैसला लिया गया है।

पटना डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि छठ महापर्व का बिहार के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत से सीधा सम्बन्ध रहने तथा इसे सुरक्षित और स‌द्भावपूर्ण ढंग से मनाने के दृष्टिकोण से गो-ब्लू अभियान के तहत छठ घाटों की ओर जाने वाले मुख्य पथों एवं नदी घाटों को इस वर्ष नीली रंग की रौशनी से सजावट (जैसा बिहार दिवस के अवसर पर किया जाता है) करने का निर्णय लिया गया है।

जनता से की अपील

डीएम ने शहर की सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं आम नागरिकों से अपील है कि छठ महापर्व के अवसर पर आप अपने भवनों / प्रतिष्ठानों को नीली रंग की रौशनी से सजावट करें ताकि छठ महापर्व की भव्यता में और वृद्धि हो।

बता दें कि 05.11.2024 को नहाय खाय से पर्व का अनुष्ठान होगा। दिनांक 06.11.2024 को खरना, दिनांक-07.11.2024 को संध्याकालीन अर्घ्य एवं दिनांक-08.11.2024 को प्रातःकालीन अर्घ्य सम्पन्न होगा। 


Editor's Picks