CRPF News : गया में धूमधाम से मनाया गया सीआरपीएफ 47 बटालियन का 56 वां स्थापना दिवस, देशभक्ति गीतों को सुनकर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

CRPF News : सीआरपीएफ 47 वीं बटालियन के 56 वें स्थापना दिवस के मौके पर गया में समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वहीँ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया....पढ़िए आगे

CRPF News : गया में धूमधाम से मनाया गया सीआरपीएफ 47 बटालियन का 56 वां स्थापना दिवस, देशभक्ति गीतों को सुनकर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
47 बटालियन का स्थापना दिवस - फोटो : SOCIAL MEDIA

GAYA : जेल परिसर में स्थित 47 बटालियन सीआरपीएफ का 56 वां स्थापना दिवस समारोह मुख्यालय में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इसके पूर्व 47 सीआरपीएफ बटालियन के कमांडेंट जियाऊ सिंह ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर उनका स्मरण किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन सीआरपीएफ कमांडेंट जियाऊ सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सांगा, द्वितीय कमान अधिकारी आर.यू.शर्मा, डिप्टी कमांडेंट कबीर सरीन, सहायक कमांडेंट अमरेश कुमार, सहायक कमांडेंट सुनील जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर 47 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट जियाऊ सिंह ने वहां उपस्थित अधिकारियों और जवानों को इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि वीर शहीदों की शहादत हमारे लिये प्रेरणास्त्रोत हैं,जो हमें हौसला एवं हिम्मत देती है। उन्होंने कहा कि हमारा बल विश्व का सबसे बड़ा अर्द्धसैनिक बल है और यह महान बल न केवल देश की आंतरिक सुरक्षा के प्रति सजग एवं सचेत है बल्कि सामाजिक सरोकार एवं मानवता के प्रति भी उतना ही प्रतिबद्ध है। 

इस दौरान सीआरपीएफ जवानों व स्थानीय स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत और संगीत के जरिए दर्शकों का मनमोह लिया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल अति नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के दांत खट्टे कर दिए और उनके मांद में जाकर दबोचा। 

इसी का परिणाम है कि आज इलाके से नक्सलियों के कदम उखड़ गए हैं। इस दौरान कमांडेंट द्वारा सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। साथ ही टेबुल टेनिस, रस्सा कस्सी सहित कई खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Editor's Picks