Bihar News: बिहार के इन 34 सड़क परियोजनाओं पर गडकरी क्यों नहीं लगा रहे मुहर? सवा लाख करोड़ रुपए की जरूरत, 43 में 9 बड़ी सड़क निर्माण को मिली मंजूरी

Bihar News: बिहार के 34 सड़क परियोजनाओं को अब भी केंद्र सरकार से मंजूरी नहीं मिली है। ज्य सरकार द्वारा भेजे गए लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावों को केंद्र सरकार अभी तक मंजूर नहीं कर पाई है।

Bihar News
34 road projects not approving- फोटो : social media

Bihar News: बिहार में सड़कों के जाल को मजबूत करने और परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए शुरू की गई कई महत्वाकांक्षी परियोजनाएं केंद्र सरकार की मंजूरी के अभाव में लटक गई हैं। राज्य सरकार द्वारा भेजे गए लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावों को केंद्र सरकार अभी तक मंजूर नहीं कर पाई है। इन परियोजनाओं में चार प्रमुख एक्सप्रेसवे और कई राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं। इनमें से कई परियोजनाएं राज्य के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती हैं। गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी, रक्सौल-हल्दिया, पटना-पूर्णिया और बक्सर-भागलपुर जैसे बड़े एक्सप्रेसवे भी इसी समस्या का सामना कर रहे हैं।

क्यों लटकी हैं परियोजनाएं?

केंद्र सरकार से अंतिम मंजूरी मिलने में देरी के कारण ये परियोजनाएं अधूरी पड़ी हैं। राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार को पत्र लिख रही है और बैठकों में इस मुद्दे को उठा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। नौ परियोजनाओं को तो केंद्र से सहमति मिल गई है। इसके बावजूद अभी भी एक लाख 21 हजार करोड़ की 34 परियोजनाओं को केंद्र सरकार की स्वीकृति का इंतजार है।

कितनी परियोजनाएं हैं प्रभावित?

दरअसल, कुल 43 परियोजनाओं में से केवल 9 को ही मंजूरी मिल पाई है। बाकी 34 परियोजनाएं अभी भी मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। इन परियोजनाओं की कुल लंबाई लगभग 3000 किलोमीटर है। केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिलने में देरी के कारण बिहार में सड़क निर्माण का काम धीमा चल रहा है। इससे राज्य के विकास पर असर पड़ रहा है और परिवहन व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।

अहम लंबित परियोजना

राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार से इन परियोजनाओं को मंजूरी देने का आग्रह कर रही है। विभागीय मंत्री और सचिव के स्तर पर भी केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठकों में इन परियोजनाओं की मंजूरी का मामला उठाया जा रहा है। राज्य की अहम लंबित परियोजनाओं में गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेस-वे है जिसकी लंबाई 416 किलोमीटर है। इस पर 23 हजार करोड़ से अधिक खर्च होने हैं। इसी तरह 365 किलोमीटर लंबी रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे है जिस पर 15 हजार करोड़ खर्च होने हैं। 260 किलोमीटर लंबी पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे पर 10 हजार करोड़ खर्च होने हैं। जबकि बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे की लंबाई 300 किलोमीटर है और इस पर 15 हजार करोड़ खर्च होने का अनुमान है।

अन्य परियोजना

लंबित अन्य परियोजनाओं में पटना-आरा, आरा-सासाराम, नौबतपुर-हरिहरगंज, दरभंगा-जयनगर, ढाका मोड़-हंसडीहा, बिहटा मोड़-नरहिया, खगड़िया-पूर्णिया, मोकामा-मुंगेर, आमस-दरभंगा को जोड़ने वाला बोधगया और राजगीर स्पर, वैशाली और दरभंगा का स्पर, साहेबगंज-अरेराज, अरेराज-बेतिया, जमुई-झाझा-चकिया-जसीडीह सीमा, वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे का पांचवां पैकेज, बहादुरगंज-किशनगंज, अररिया-परसरमा, रामनगर-कच्ची दरगाह शामिल है। इसी तरह सीतामढ़ी-खरका बसंत, एनएच-104 चार लेन, मनुआ पुल-ठकराहा, राजापट्टी-चकिया, वाल्मीकिनगर का रि-एलाइनमेंट, समस्तीपुर बाईपास, डुमरांव बाईपास, विक्रमशिला पुल का एप्रोच पथ, बहेरी स्पर, बरबीघा-जमुई, जमुई-कटोरिया, बांका-पंजवारा और बलिया स्पर की मंजूरी लंबित है।

Editor's Picks