70TH BPSC: 3 जनवरी तक ना धरना स्थल पर जाएंगे ना ही आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से मिलेंगे गुरु रहमान, पटना पुलिस ने की पूछताछ, जानिए क्या कुछ कहा...

70TH BPSC: पटना पुलिस ने गुरु रहमान से गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस ने गुरु रहमान को अल्टीमेटम दे दिया है कि वो 3 जनवरी तक ना ही धरना स्थल पर जाएंगे और ना ही अभ्यर्थी से मिलेंगे।

 Guru Rehman
Guru Rehman - फोटो : social media

70TH BPSC: 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना में पिछले ग्यारह दिनों से चल रहे प्रदर्शन के बीच पटना पुलिस ने कई कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों को पूछताछ के लिए बुलाया है। पहले पुलिस ने ज्ञान बिंदु जीएस क्लासेज के शिक्षक रौशन आनंद को 28 दिसम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं आज पटना पुलिस ने कोचिंग संचालक गुरु रहमान को तलब किया था। जिसके बाद गुरु रहमान गर्दनीबाग थाना पहुंचे। जहां पुलिस ने उनसे पूछताछ की। वहीं पूछताछ के बाद जब गुरु रहमान थाना से बाहर निकले तब मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें पुलिस ने एक बार फिर पूछताछ के लिए 3 जनवरी को बुलाया है।

गुरु रहमान से पुलिस ने की पूछताछ

गुरु रहमान ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार गुरु रहमान अगले 3 तारीख तक धरना स्थल नहीं जाएंगे। और ना ही किसी अभ्यर्थियों से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें 3 जनवरी को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। गुरु रहमान ने कहा कि, वो नॉर्मलाइजेशन की मांग से संतुष्ट हैं। बता दें कि गुरु रहमान पर छात्रों को भड़काने का आरोप था। जिसको लेकर पटना पुलिस ने तलब किया था।

गुरु रहमान को दिया अल्टीमेटम

वहीं गुरु रहमान को पुलिस ने अल्टीमेटम दे दिया है कि 3 जनवरी तक आप धरना स्थल पर नहीं जाएंगे। अगर आप धरना स्थल पर गए तो आपके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। मालूम हो कि 70वीं बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले 11 दिनों से परीक्षा को रद्द कराने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है पूरे परीक्षा को दोबारा लिया जाए। 

13 दिसंबर को हुई थी परीक्षा

बता दें कि बीपीएससी सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित हुई थी। यह परीक्षा 912 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र के छात्रों ने हंगामा किया। छात्रों का आरोप था कि पेपर लीक हुआ है। वहीं दूसरी ओर BPSC का दावा है कि 911 केंद्रों पर परीक्षा बिना किसी समस्या के आयोजित की गई थी, लेकिन सिर्फ एक सेंटर पर कुछ गड़बड़ी देखने को मिली। पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर हंगामा हुआ था। एग्जाम हॉल में छात्रों ने एग्जामिनर के हाथों से क्वेश्चन पेपर तक छीन लिया था। 

बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों का दोबारा होगा परीक्षा

जिसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र के एग्जाम को रद्द कर दिया था। परीक्षा रद्द करने के बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र के बीपीएससी अभ्यर्थियों के एग्जाम के लिए नई तिथि भी जारी कर दी है। आयोग 4 जनवरी को बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों का फिर से 70वीं बीपीएससी परीक्षा का आयोजन कराएगा। 2 जनवरी से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं अभ्यर्थी इसके खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द किया जाए।   

Editor's Picks