BIHAR NEWS - मुखिया के खिलाफ आवास सहायकों ने छेड़ा जंग, एसपी से की कार्रवाई की मांग, पीटे जाने की घटना को बताया शर्मनाक

BIHAR CRIME - मुखिया द्वारा आवास सहायक को पीटे जाने के मामले में विवाद बढ़ गया है। आज आवास सहायक संघ एवं पंचायत रोजगार सेवक संघ ने संयुक्त रूप से एसपी कार्यालय में आवेदन देकर मेसकौर प्रखंड के सहबाजपुर सराय पंचायत के मुखिया पर कार्रवाई की मांग की है।

BIHAR NEWS - मुखिया के खिलाफ आवास सहायकों ने छेड़ा जंग, एसपी से की कार्रवाई की मांग, पीटे जाने की घटना को बताया शर्मनाक
मुखिया के खिलाफ उतरे आवास सहायक- फोटो : अमन सिन्हा

NAWADA - बुधवार को आवास सहायक संघ एवं पंचायत रोजगार सेवक संघ ने संयुक्त रूप से एसपी कार्यालय में आवेदन देकर मेसकौर प्रखंड के सहबाजपुर सराय पंचायत के मुखिया पर कार्रवाई की मांग की है। यह मुखिया राकेश कुमार के द्वारा पंचायत रोजगार सेवक प्रवीण कुमार के साथ मारपीट करने से जुड़ा है। 

पीड़ित पंचायत रोजगार सेवक प्रवीण कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वेक्षण का कार्य कर रहा था, तभी वर्तमान मुखिया राकेश कुमार के द्वारा गांधीनगर अपने आवास पर बुलाया गया और मुझे आवास सर्वेक्षण नहीं करने को कहा। जिस पर मैंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर सर्वेक्षण का काम किया जा रहा है। इसके बाद मुखिया और उनके सहयोगियों ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट किया और जान मारने की धमकी दी। 

वहीं, आवास सहायक कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि रोजगार सेवक के साथ मारपीट की घटना काफी निंदनीय है। हमलोग निष्पक्ष तरीके से तभी सर्वेक्षण कर पायेंगे, जब जनप्रतिनिधियों का दवाब हमलोगों के उपर नहीं होगा। पात्र लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिल पायेगा। 

उन्होंने एसपी से मांग की है कि सहबाजपुर सराय के मुखिया पर कार्रवाई की जाय, नहीं तो हमलोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मौके पर सैकड़ों की संख्या में आवास सहायक व पंचायत रोजगार सेवक मौजूद थे।

REPORT AMAN SINHA

Editor's Picks