Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, गोदरेज की दुकान में रखे 20 लाख की संपति जल कर हुआ राख

Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट के कारण गोदरेज की दुकान में आग लग गई । इस घटना में दुकान में रखे रखे 20 लाख की संपति जल कर राख हो गया ।

20 लाख रुपए की संपति जल कर हुआ राख
20 लाख रुपए की संपति जल कर हुआ राख- फोटो : मणिभूषण शर्मा

Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने जम कर कहर बरपाया है। शॉर्ट सर्किट से लगे इस आग में तकरीबन 20 लाख रुपए की संपति जल कर  राख  हो गया । पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के मनियारी हाट का है। जहां आज शाम को अचानक शार्ट सर्किट के कारण एक गोदरेज की दुकान में भीषण आग लग गई । जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था। हालांकि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। 

अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची

इसी बीच पूरे मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना प्राप्त होते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया ।  लेकिन तब तक पूरा दुकान जलकर राख हो गया था । मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि आज देर शाम अचानक शार्ट सर्किट के कारण गोदरेज की दुकान में आग लग गई  । 

अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया 

वहीं मामले को लेकर अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि मनियारी थाना क्षेत्र के महंत मनियारी स्थित हाट में एक गोदरेज दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है।  मामले की सूचना प्राप्त होते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़िया मौके पर पहुंची और काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । 

मुजफ्फरपुर से  मणिभूषण शर्मा  की रिपोर्ट 

Editor's Picks