Bihar IPS Transfer : बिहार कैडर के दो IPS अधिकारियों को केंद्र सरकार में मिली बड़ी जिम्मेवारी, गृह विभाग ने विरमित करने की जारी की अधिसूचना

Bihar IPS Transfer : बिहार कैडर के दो IPS अधिकारी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं. केंद्र सरकार में इन अधिकारीयों को बड़ी जिम्मेवारी दी गयी है.....पढ़िए आगे

Bihar IPS Transfer : बिहार कैडर के दो IPS अधिकारियों को केंद
केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर IPS - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार कैडर के दो सीनियर IPS अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। इन आइपीएस अधिकारीयों में सुशील एम खोपड़े और IG शालीन शामिल हैं, जो कुछ ही दिनों में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं।  गृह विभाग ने दोनों अधिकारियों को विरमित करने की अधिसूचना जारी करते हुए उनकी सेवाएं भारत सरकार को सौंप दी है। विभागीय जानकारी के अनुसार ADG मद्यनिषेध सुशील खोपड़े को पोत परिवहन महानिदेशालय में अपर महानिदेशक (संयुक्त सचिव स्तर) की जिम्मेदारी दी गई है।

उनकी सेवाएं सेवानिवृत्ति की तिथि 30 सितंबर 2029 या अगले आदेश तक पत्तन पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रायल भारत सरकार को सौंपी गई है।

ATS आतंकवाद निरोधक दस्ता के IG शालीन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF में IG के पद पर योगदान देंगे। शालीन बिहार पुलिस में ATS IG के साथ IG सुरक्षा के अतिरिक्त प्रभार में भी थे। 

Nsmch