DCLR Suspended: नीतीश सरकार ने DCLR मैत्री सिंह को किया निलंबित, ट्रांसफर के बाद 500 जमीन की फाइलों का बैक डेट में घर पर कर दिया वारा न्यारा...

DCLR Suspended: नीतीश सरकार ने DCLR मैत्री सिंह को मंगलवार को निलंबित कर दिया है। मैत्री सिंह पर कई आरोप लगे थे जो जांच में सत्य पाए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह कार्रवाई की है।

 suspended
DCLR Maitri Singh suspended - फोटो : Reporter

DCLR Suspended: पटना सदर की पूर्व डीसीएलआर मैत्री सिंह पर प्रशासन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को पटना सदर अनुमंडल की पूर्व डीसीएलआर मैत्री सिंह को निलंबित कर दिया। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने उनके निलंबन की अनुशंसा की थी। पूर्व डीएसएलआर पर आरोप था कि स्थानांतरण के बाद भी उन्होंने सरकारी फाइलें अपने साथ ले जाकर बैक डेट में निपटारा किया। इनमें अधिकतर मामले दाखिल-खारिज और भूमि विवाद से संबंधित थे।

मैत्री सिंह हुई निलंबित

पूर्व डीसीएलआर पर यह भी आरोप था कि उनके कार्यालय में दलालों के माध्यम से काम करवाया जाता था। 30 अक्टूबर को उनका स्थानांतरण हो गया था, लेकिन वह लगभग 500 फाइलें अपने साथ ले गई थीं। यह मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आने पर डीडीसी समीर सौरभ की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बनाई गई। 

कमेटी के जांच में आरोप निकले सच

कमेटी ने जांच के बाद इन आरोपों को सही पाया और कार्रवाई की अनुशंसा की। इसके बाद जिलाधिकारी ने उनके निलंबन की सिफारिश की। जिसके आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि के दौरान उनका मुख्यालय पटना प्रमंडल कार्यालय निर्धारित किया गया है।

पैसे लेकर बैकडेट में कराती थी काम 

गौरतलब हो कि पटना के जिलाधिकारी (डीएम) के निर्देश पर हुई जांच में पता चला था कि मैत्री सिंह कार्यालय से 700 से अधिक फाइलें गायब कर चुकी थीं। बाद में उन्होंने 255 फाइलें लौटा दीं, लेकिन 451 फाइलें अभी भी लापता हैं। इन फाइलों में भी बैकडेट में आदेश पारित किए जाने की आशंका है। इससे पहले, डीएम के जनता दरबार में कई लोगों ने शिकायत की थी कि मैत्री सिंह के दलाल दाखिल-खारिज के लिए पैसे लेकर बैकडेट में काम करवाने का दबाव बना रहे हैं। जांच में यह भी पता चला है कि कार्यालय से कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य उपकरण भी गायब हैं। मैत्री सिंह वर्तमान में विश्वविद्यालय सेवा आयोग में विशेष कार्य पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं। वहीं उन्हें अब निलंबित कर दिया गया है। 

Editor's Picks