PATNA NEWS - कानून के कई समस्याओं का समाधान बताएगी पुस्तक 'Of Petals and Fragrance in the Flower of Justice', सुप्रीम कोर्ट के जज ने किया लोकार्पण
PATNA NEWS - ताज सिटी सेंटर में आज सेवा निवृत्त जिला न्यायाधीश दिनेश कुमार शर्मा की पुस्तक 'Of Petals and Fragrance in the Flower of Justice' का लोकार्पण सुप्रीम कोर्ट जज केवी विश्वानाथन ने किया।
PATNA - सेवा निवृत्त जिला न्यायाधीश दिनेश कुमार शर्मा की पुस्तक "Of Petals and Fragrance in the Flower of Justice" का लोकार्पण सुप्रीम कोर्ट के जज के वी विश्वनाथन ने ताज सिटी सेंटर में किया। उन्होंने पुस्तक की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि एक जज के अनुभवों पर आधारित यह पुस्तक कानून के कई आयामों को स्पर्श करती हुई ना सिर्फ समस्याओं को उजागर करती है, बल्कि उनका समाधान भी प्रस्तुत करती है l पुस्तक को उन सबों के लिए अपरिहार्य बताया,जो न्यायपालिका को मजबूत बनाना चाहते हैं।
पटना हाईकोर्ट के जस्टिस. आशुतोष कुमार ने कहा कि न्याय में गुणवत्ता की प्रतिष्ठा कायम रखने के लिए इस पुस्तक का अध्ययन आवश्यक होगा। वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने लेखक की विद्वता की प्रशंसा करते हुए भावी पीढ़ी के लिए इस पुस्तक को वरदान बताया l
डॉ फैज़ान मुस्तफा, कुलपति, चाणक्य विधि विश्वविद्यालय, ने कहा कि पुस्तक में कई महत्वपूर्ण प्रश्न उठाये गये हैं,जिनकी ओर ध्यान दिया जाना जरूरी है। लेखक ने कहा कि जीवन के अस्तित्व का प्रमाण चिंतन है और इसी दर्शन के अनुशीलन का परिणाम यह पुस्तक है,जिसके विचार अनुभव पर अधारित हैं।
लेखक के पुत्र सिद्धार्थ शर्मा, अधिवक्ता ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।अधिवक्ता फौजिया शकील ने संचालन और अधिवक्ता प्रशांत ने धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर पटना हाई कोर्ट के जज, अधिवक्ता, और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।