Pappu Yadav Death Threat: दिसंबर के पहले सप्ताह में होगी पप्पू यादव की हत्या ! वीडियो जारी कर धमकी देने वाले ने बताई मौत की तारीख

Pappu Yadav Death Threat: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी देने वाले शख्स ने वीडियो शेयर किया है। वीडियो में धमकी देने वाले ने कहा है कि 5 से 6 दिन में पप्पू यादव की कत्ल कर देंगे।

Pappu Yadav
Pappu Yadav Death Threat- फोटो : Reporter

Pappu Yadav Death Threat:  पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लगातार हत्या की धमकी दी जा रही है। एक बार फिर पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार पप्पू यादव को वीडियो जारी कर हत्या की धमकी दी गई है। धमकी देने वाला शख्स खुद सामने आकर धमकी दिया है। आज एक बार फिर वाट्सएप नबंर +917480840395 से मैसेज आया है। वीडियो के जरिए शख्स ने कहा है कि, "गैंग बिश्नोई टीम बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का 5 से 6 दिन में कत्ल करने जा रहे हैं"।

5 से 6 दिन में कत्ल

बता दें कि, पप्पू यादव को 18वीं बार धमकी मिली है। बीते दिन भी पप्पू यादव को 24 घंटे के भीतर जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने कहा था कि आज उनकी जिंदगी का आखिरी दिन है। अगले 24 घंटे में उनकी हत्या कर दी जाएगी। वहीं 24 घंटे खत्म होने के बाद पप्पू यादव को एक बार फिर धमकी मिली है। 

वीडियो जारी कर दिया धमकी

बीते दिन सांसद को वाट्सएप पर आए धमकी भरे मैसेज में लिखा था कि '24 घंटे में तुम्हारी हत्या कर देंगे। हमारी तैयारी मुकम्मल है। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं। तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। तुझे लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से चेतावनी दी जा रही है।' बीते दिन +92 336 0968377 नबंर से पप्पू यादव को 24 घंटे में मारने की धमकी दी गई थी। नबंर पाकिस्तान का है।

बीते दिन भी मिला था धमकी

धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए सात सेकेंड का धमाके से जुड़ा एक वीडियो भी सांसद के मोबाइल नंबर पर भेजा है। इस मैसेज के बाद से पूर्णिया में सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पप्पू यादव फिलहाल पूर्णिया में ही हैं। सिक्योरिटी मशीन से चेकिंग के बाद ही किसी को भी अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है।

Editor's Picks