Patna Metro Accident: पटना मेट्रो हादसे पर सीएम नीतीश ने जताया शोक, तीन सदस्यीय टीम का गठन

Patna Metro Accident: पटना मेट्रो हादसे को लेकर सीएम नीतीश ने दुःख प्रकट किया है। साथ ही आदेश दिया है कि इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन हो। सीएम नीतीश ने मामले की जांच करने का आदेश दिया है।

Patna Metro Accident
Patna Metro Accident- फोटो : Reporter

Patna Metro Accident: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार (28 अक्टूबर) को देर रात एक बड़ा हादसा हुई। हादसे में 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अब इस मामले सीएम नीतीश ने शोक जताया है। सीएम नीतीश ने घटना को लेकर दुःख प्रकट किया है। साथ ही आदेश दिया है कि इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन हो। जो मामले की जांच करेगी।

वहीं पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने घटना की पष्टि करते हुए बताया है कि हादसे में  2 लोगों  की मौत और 6 मजदूर घायल हुए हैं। घायलों का इलाज पीएमसीएच सराकरी अस्पताल में जारी है। बता दें कि, बीती रात पटना के अशोक राजपथ में NIT मोड़ के पास बन रह पटना मेट्रो के टनल में निर्माण कार्य के दौरान सामान लेने जाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला लोको का ब्रेक फेल हो जाने की वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि मरने वाले में एक लोको पायलट है, जो उड़ीसा का रहने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के वक्त टनल के अंदर 25 मजदूर काम कर रहे थे। तभी किसी वजह से लोको का ब्रेक फेल हो गया। घटना को लेकर पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि हादसे में घायल 6 लोगों में एक की हालत गंभीर है 5 श्रमिक ठीक है। 


मृतक और घायलों को मुआवजा दिए जाएंगे। मृतकों में 2 उड़ीसा निवासी है। फिलहाल हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। टीम घटना स्थल पर जाएगी और जांच करेगी। पटना डीएम ने बताया कि घटना रात को 10 बजे हुई है। श्रमिक और लोको पायलट की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा मानकों का जांच किया जाएगा। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks