PATNA NEWS : पटना में छठ पूजा के दौरान दो बच्चियों सहित 3 लोग गंगा नदी में डूबे, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

PATNA NEWS : पटना में छठ पूजा के दौरान दो बच्चियों के साथ तीन बच्चे गंगा नदी में लापता हो गए. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीँ एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी है...पढ़िए आगे

गंगा में डूबे 3 बच्चे
गंगा में 3 बच्चे लापता - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : छठ पर्व के अवसर पर शुक्रवार को पटना के मनेर प्रखण्ड के रतनटोला एवं छितनावां गांव में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग डूब गए। इसमें दो लड़की एवं एक लड़का शामिल है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। जिस नदी में दो माँओ ने अपने बेटे- बेटीयों की सलामती के लिए छठ पूजा में अर्घ्य देकर लौटी। उसी नदी में उनके बेटे एवं बेटी डूब गयी। घटना रतनटोला गांव की है। 

मिली जानकारी के मुताबिक मगरपाल पंचायत के मुखिया मैनेजर राय की पत्नी समेत उनके चारों बहुओं ने छठ व्रत किया था। रतनटोला गांव के सामने गंगा नदी है। जहां छठ पूजा के लिए छठव्रती जुटे थे। मैनेजर मुखिया की बहुएं शुक्रवार की सुबह अर्ध्य देकर लौट आई। इसके बाद मुखिया मैनेजर राय का पुत्र विनोद कुमार का 13 वर्षीय लड़का इशांत और इनके दूसरे पुत्र टुनटुन कुमार की 7 वर्षीय पुत्री गीतांजली अन्य बच्चों के साथ दुबारा गंगा नदी में स्नान करने चले गए। 

स्नान के क्रम में चार बच्चे डूबने लगे। इनमें दो को लोगों ने बचा लिया गया। लेकिन मुखिया मैनेजर राय के पोते इशांत एवं पोती गीतांजली को बचाया नहीं जा सका। वह गंगा नदी के गहरे पानी में डूब गया। एसडीआरएफ की दो टीमें एवं गोताखोर दोनों को खोजने का प्रयास किया,लेकिन विफल रहे।

दूसरी घटना मनेर के छितनावां गांव की है। नौबतपुर थाना क्षेत्र के कोपखुर्द गांव निवासी संजय पाल की पुत्री खुश्बू कुमारी (10)अपने नानी के घर छितनावां आई थी। यहां छठ व्रत हो रहा था। गंगा नदी में अर्ध्य देते समय खुश्बू कुमारी भी गहरे पानी में डूबकर लापता हो गई। लोगों ने बताया कि खुशबू को पानी मे जाने से कई बार रोका गया,लेकिन वो इधर - उधर हटकर फिर नदी में चली गई। एसडीआरएफ की टीम खुशबू को खोजने का प्रयास करती रही,लेकिन उसे खोजा नहीं जा सका। अंचलाधिकारी पूजा कुमारी ने बताया कि शनिवार को पुनः तीनों को ढूंढ़ने के लिए एसडीआरएफ को नदी में उतारा जाएगा। शाम होने से खोज अभियान को रोक दिया गया है।

Editor's Picks