PATNA NEWS - बड़े प्राइवेट स्कूल में गंभीर बीमारी से ग्रसित छात्र की टीचर ने की बेरहमी से पिटाई, हालत बिगड़ने के बाद परिजनों ने किया हंगामा
PATNA NEWS - गंभीर बीमारी से जूझ रहे सातवीं कक्षा के छात्र की स्कूल में शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसमें छात्र की हालत गंभीर हो गई। वहीं इस घटना से गुस्साए छात्र के परिजनों ने स्कूल में हंगामा किया है। मामले को शांत कराने की कोशिश की जा रही ह
PATNA - पटना के प्राइवेट स्कूल में शिक्षक ने मानवता की हद पार करते हुए ब्लड कैंसर से जूझ रहे 12 वर्षीय छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसमें छात्र की हालत खराब हो गई। छात्र की बेरहमी से हुई पिटाई से नाराज परिजन स्कूल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। उन्होंने छात्र को पिटनेवाले टीचर पर कार्रवाई की मांग की। वहीं स्कूल संचालकों ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है।
पूरा मामला बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित पी डी पब्लिक स्कूल से जुड़ा है। जहां छात्र सातवीं कक्षा में पढ़ाई करता है। परिजनों का कहना है कि वह पहले से ही गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। लेकिन, शिक्षक ने इसका ख्याल भी नहीं रखा और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई।
स्कूल पहुंच गए परिजन
मंगलवार को छात्र के परिजन स्कूल पहुंच गए। जहां उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की तो स्कूल प्रबंधन ने ऐसी किसी घटना से इनकार कर दिया। जिसके बाद बच्चे के परिजन सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग करने लगे। बताया जा रहा है कि परिजनों के हंगामे के बाद अब स्कूल प्रबंधन सीसीटीवी फुटेज दिखाने के लिए तैयार हो गया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट