PATNA – सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल दो युवकों के लिए पटना सिविल सर्जन पहुंच गए। उन्होंने पहले मौके पर ही दोनों को सीपीआर दिया और फिर दोनों को तत्काल एंबुलेंस से पीएमसीएच भेजा, जिससे दोनों युवकों की जान बच गई।
पूरी घटना पटना के सिंचाई भवन व गर्दनीबाग ब्रिज के पास की है। जहां गुरुवार ऑटो व डंफर की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों ही युवक के सिर से लगातार खून निकल रहा था और वह सड़क पर बेहोश पड़े थे। वहीं उन्हें चारों तरफ से 50-60 लोगों ने घेर रखा था। लेकिन किसी ने भी उनकी मदद करने की जहमत नहीं उठाई, वहीं दोनों घायलों की हालत बिगड़ती जा रही थी।
अचानक पहुंच गए सिविल सर्जन
इसी बीच दूसरी लेन पर पटना सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश्वर कुमार वहां से गुजर रहे थे। बताया गया कि वह दानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने जा रहे थे. लेकिन भीड़ देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा दी। डॉ मिथलेश्वर कुमार ने बताया कि लोगों से पूछा तो पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त युवक जिंदा है कि मृत पता नहीं, इसलिए पुलिस को सूचना दी है। इसके बाद डॉ मिथिलेश्वर कुमार स्थेटेस्कोप व मेडिकल किट लेकर बेहोश दोनों व्यक्ति की जांच की। जांच में जिंदा किंतु गंभीर देखकर मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया।
पीएमसीएच में कराई इंमरजेंसी व्यवस्था
इसी बीच उन्होंने तुरंत एंबुलेंस बुलाई। घायल दोनों युवकों को पीएमसीएच भिजवाया। इसी बीच उन्होंने पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. आइएस ठाकुर को फोन कर इमरजेंसी में आवश्यक तैयारी रखने का आग्रह किया। फिलहाल दोनों युवकों का इलाज पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।