PATNA NEWS - पटनासिटी में चुड़ी दुकान में लगी आग, नियंत्रण पाने की कोशिश में दमकल कर्मी

PATNA NEWS - पटनासिटी में चुड़ी दुकान में लगी आग, नियंत्रण पाने की कोशिश में दमकल कर्मी
पटनासिटी में चूड़ी दुकान में लगी आग।- फोटो : रजनीश

PATNACITY - दीपावली के दिन पटनासिटी के हरमन्दिर गली के शृंगार की दुकान में भीषण आग लग गयी। मामला चौक थाना क्षेत्र के हरमंदिर गली की है जहां एक मनिहारी दुकान में भीषण आग लग गयी जिसकी वजह से वहां हड़कम्प की स्थिति बन गयी। आगलगी की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गयी, जिसके बाद दमकल कर्मी  मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में लग गए। 

वहीं स्थानीय थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश स्थानीय लोगों ने भी की। फिर उसके बाद दमकल कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया जिसके बाद आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश जारी है। 

फिलहाल आग कैसे लगी इसकी कोई सूचना नही है। मौके पर प्लास्टिक के समान भी जले हुए मिले है। आग से अभी तक कितना नुकसान हुआ है स्पष्ट नही है।

REPORT - RAJNISH


Editor's Picks