Bihar News: नवादा जिले में अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था के मद्देनजर नवादा जिले के एसपी अभिनव धीमान रात सड़कों पर उतर कर जांच शुरू कर दिया है। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर तीन घण्टे तक चलाए गए विशेष अभियान में 3 हजार 182 वाहनों से 5 लाख 68 हजार रुपये की वसूली की गई। इस दौरान तीन बाइक भी जब्त की गई। रात 6 बजे से 9 बजे तक चलाए गए विशेष अभियान में देसी-विदेशी शराब भी जब्त की गई। वहीं अपराधियों व वारंटियों के खिलाफ भी छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें करीब पांच दर्जन वांछित पकड़े गए।
sp ने चलाया अभियान
विभिन्न मामले में फरार चल रहे 58 अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है। SP के आदेश पर सभी थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया है। पुलिस बलों के सहयोग से विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। पुलिस के इस अभियान से बगैर कागजात व नियमों कि अवहेलना करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान दर्जनों वाहनों की सघन जांच की गयी। साथ ही कई वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया। सड़क से गुजर रहे अधिकांश दोपहिया वाहनों की डिक्की के साथ-साथ जरूरी कागजात की भी जांच की जा रही थी। क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था का पालन कराने के लिए भ्रमणशील दिखाई दिये।
वाहनों के काटे गए चालान
इसी क्रम में पुलिस बलों की सहायता से वाहन जांच अभियान चलाया गया। नवादा एसपी के द्वारा निर्देशित समकालीन अभियान के तहत पुलिस बलों के सहयोग से वाहन जांच की गयी। इस दौरान वाहनों के जरूरी कागजातों के अलावा हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोडींग, नंबर प्लेट सहित अन्य चीजों की जांच की गयी। जांच के क्रम में दोषी पाये जाने वाले कई वाहनों का चालान किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि अभी सबसे ज्यादा लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो रही है। इसका मुख्य कारण है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं व हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं।
वाहन चालकों से एसपी ने की अपील
वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि अपने गंतव्य स्थान के लिए निकलने से पहले नियमित रूप से अपने वाहन के कागजात की जांच करना सुनिश्चित करें। वहीं, उन्होंने मोटरसाइकिल चालक को जरूरी कागजात व हेलमेट का उपयोग अवश्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कई वाहन चालक हेलमेट साथ में रखने के बावजूद उसे अपने सर में लगाने के बजाय अपनी मोटरसाइकिल अथवा हाथ में लटका कर चलते हैं। उन्होंने कहा कि हेलमेट आपकी जीवन की सुरक्षा करता है. इसलिए हेलमेट पुलिस के चालान के डर से नहीं अपने आप की सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसका उपयोग करें।
नवादा से अमन की रिपोर्ट