Patna News - पटना नगर निगम ने 29 रैनबसेरा का किया निर्माण, जानिए लोगों को कैसी मिलेगी सुविधा
Patna News - पटना नगर निगम द्वारा कुल 29 रैनबसेरा का निर्माण किया गया है। जिसमें जर्मन हैंगर 12 , स्थाई 6 एवं अस्थाई 11 आश्रय स्थल है। सार्वजनिक स्थल चौक चौराहे, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड के नजदीक इनका निर्माण करवाया गया है जिससे कि आमजनों को अधिक
PATNA : पटना नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरा की सुविधा सोमवार रात्रि से शुरू हो जाएगी। रजिस्टर के अनुसार जो व्यक्ति रात में आश्रय स्थल में आश्रय लेंगे। उन्हें महापौर सीता साहू के निर्देश पर आश्रितों को यह सुविधा उपलब्ध की जाएगी। गौरतलब है कि ठंड के दौरान पटना नगर निगम द्वारा शहर में बने स्थाई एवं अस्थाई रैन बसेरे आमजनों को राहत दे रहे है। एक तरफ जहां सड़क पर सोने वाले आश्रयविहिनों को राहत मिल रहा है वहीं प्रतियोगी परीक्षा के लिए पटना आ रहे छात्रों को भी आश्रय मिल रहा। ठंड में सड़क पर जीवन यापन करने वाले आश्रय विहीनों के लिए पटना नगर निगम द्वारा रैन बसेरा का संचालन किया गया है। यह पहली बार है कि अस्थाई एवं स्थाई रैन बसेरे के साथ जर्मन हैंगर तकनीकी रैन बसेरे की सुविधा भी दी जा रही है। पटना नगर निगम द्वारा कुल 29 रैनबसेरा का निर्माण किया गया है। जिसमें जर्मन हैंगर 12 , स्थाई 6 एवं अस्थाई 11 आश्रय स्थल है। सार्वजनिक स्थल चौक चौराहे, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड के नजदीक इनका निर्माण करवाया गया है जिससे कि आमजनों को अधिक दूरी नहीं तय करनी पड़े।
दो कंबल की दी जाएगी सुविधा- नगर आयुक्त
नगर आयुक्त द्वारा रात्रि में भ्रमण कर रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया एवं सुनिश्चित किया गया कि सभी आश्रितों को सभी सुविधाएं मिले। नगर आयुक्त के निर्देश पर सभी रैन बसेरा में दो कंबल की व्यवस्था की गई है जिससे आश्रितों को ठंड में राहत मिले।
सीसीटीवी से हो रही मॉनिटरिंग
सफाई एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी रैन बसेरे को सीसीटीवी से मॉनिटर भी किया जा रहा है। रैन बसेरा में कुल 907 बेड की व्यवस्था है। जहां प्रतिदिन बेड लगभग फुल हो जा रहे।
आउटरिच वर्कस लोगों को करेंगे रैन बसेरा में सोने के लिए प्रेरित
पटना नगर निगम द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह सुविधा पहुंचे इसके लिए समाज कल्याण विभाग के आउट रीच वर्कर (मोबिलाइजर ) के माध्यम से खुले आसमान में सोने वाले लोगों को रैन बसेरा ( स्थाई, अस्थाई एवं जर्मन हैंगर) के लिए प्रेरित किया जाएगा।
पटना में स्थाई रैन बसेरा
पटना में गाय घाट पुल के नीचे, सैदपुर नहर रोड, मैकडोवल गोलंबर बहादुरपुर राजेन्द्र नगर, छोटी पहाड़ी वार्ड नंबर 56, आर ब्लॉक गोलंबर, शेखपुरा मोड़ पर स्थायी रैन बसेरा है।
पटना में अस्थाई रैन बसेरा स्थल
गांधी मैदान मौर्या होटल के सामने ( पुरूष ), गांधी मैदान मौर्या होटल के सामने ( महिला ), बुद्धा स्मृति पार्क के पास ( पुरूष ), बुद्धा स्मृति पार्क के पास ( महिला ), हड़ताली मोड़, मछली मार्केट के पास ( पुरूष ), गांधी मैदान गेट नंबर 4, एनआईटी मोड़ के पास, पटना सिटी नाला पर ( पुरूष), पटना सिटी नाला पर ( महिला), पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया (पुरुष), पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया (महिला)
जर्मन हैंगर तकनीक से निर्मित रैन बसेरा – 12 है, जिसमें बेड की संख्या- 312 है
जीपीओ ( पुल के नीचे), मॉल रोड ( हार्डिंग रोड), सचिवालय गेट नंबर 3, ककड़बाग कॉलोनी मोड़, राजेन्द्र नगर (पुल के नीचे), बहादुरपुर ( पुल के नीचे), मलाही पकड़ी , नालंदा मेडिकल कॉलेज, वैशाली गोलंबर , पाटलिपुत्र बस टर्मिनल और एक्जीबिशन रोड में निर्माण किया गया है।
शहरवासियों को यहां नि:शुल्क बेड (चौकी), बेडशीट, कंबल, मच्छदानी, पेयजल, शौचालय (जहां नजदीक में शौचालय नहीं है वहां पिंक टॉयलेट एवं लू कैफे) सहित कई सुविधा दी जा रही है। सभी रैन बसेरो में सुरक्षा के उपक्रण अग्निशामक यंत्र, आंगतुको के लिए रजिस्टर, टेबल एवं कुर्सी सहित अन्य सुविधाएं भी मौजूद है। इसके साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारी ( 3 शिफ्ट के केयर टेकर, मुख्य सफाई निरीक्षक, नगर प्रबंधक, कार्यपालक पदाधिकारी एवं सभी आवश्य फोन नंबर भी रैन बसेरे में दिए गए हैं जिससे कभी भी वह संपर्क कर सकते हैं।
पटना से वंदना की रिपोर्ट