Bihar Crime News : गोपालगंज में बेख़ौफ़ बदमाशों ने डायल 112 के ड्राईवर को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज
Bihar Crime News : गोपालगंज में बदमाशों ने डायल 112 के चालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है......पढ़िए आगे
GOPALGANJ : जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब अपराधियों ने डायल-112 के चालक पर गोलियां बरसा दीं। गोली लगने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक की पहचान विशंभरपुर थाना में पदस्थापित उमेश पांडेय के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम उमेश पांडेय किसी निजी कार्य से अपने गांव के पास मौजूद थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाकर गोली चला दी।
गोली लगते ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग और परिजन आनन-फानन में उमेश पांडेय को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी स्थिति को गंभीर बताया और बेहतर इलाज के लिए तत्काल गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फिलहाल उमेश पांडेय का इलाज गोरखपुर में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। बैकुंठपुर और विशंभरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अपराधियों की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है और वारदात के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही उमेश पांडेय वहां पहुंचे, उन्होंने गोलियां चला दीं। हालांकि, पुलिस अभी किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले घटना के हर पहलू की जांच कर रही है।
गोपालगंज से नमो नारायण की रिपोर्ट