Bihar News : बॉयफ्रेड ने शादी से किया इंकार तो प्रेमिका ने जमकर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, कोर्ट की छत से की छलांग लगाने की कोशिश, मौके पर मची अफरा तफरी

GOPALGANJ : गोपालगंज कोर्ट परिसर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब न्यायालय परिसर के पांचवी मंजिल पर चढ़कर एक युवती खुदकुशी करने की प्रयास करने लगी। हालांकि कोर्ट परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों ने तत्परता से युवती को बचा लिया। घटना नगर थाना के व्यहार न्यायालय परिसर की है। युवती का नाम रंभा कुमारी है। यह विशम्भर थाना के तिवारी मटहिनिया गाँव निवासी मोती चंद साहनी की पुत्री है। 

बताया जाता है कि रंभा कुमारी का उसी के गाँव तिवारी मटहिनिया के विशाल यादव से करीब दो वर्षों से प्रेम प्रसंग था। विशाल शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाता था। लड़की जब शादी का दबाव देने लगी तो विशाल आज कोर्ट मैरिज करने के लिए गोपालगंज बुलाया था। युवती के काफी देर इंतजार करने के बाद विशाल कोर्ट परिसर में नही आया। उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। 

इस घटना के बाद युवती न्यायलय के पांच मंजिल ऊंची इमारत की छत पर चढ़कर खुदकुशी करने की कोशिश की। जिसकी वजह से कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई। न्यायालय परिसर  में तैनात पुलिस कर्मियों ने उस युवती को नीचे उतार कर उसे कस्टडी में ले लिया है। 

पुलिस युवती के बयान पर विशाल यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है।

गोपालगंज से नमो नारायण की रिपोर्ट