Bihar Land Dispute: पटना-जहानाबाद सहित 6 जिलों में सेना की जमीन पर भू माफियाओं ने किया कब्जा,नीतीश सरकार ने दिया बड़ा आदेश

बिहार के 6 जिलों में सेना की 76.25 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा, पटना और जहानाबाद में सबसे अधिक अतिक्रमण। राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू।

Bihar Land Dispute: पटना-जहानाबाद सहित 6 जिलों में सेना की जमीन पर भू माफियाओं ने किया कब्जा,नीतीश सरकार ने दिया बड़ा आदेश
Illegal occupation of army land- फोटो : freepik

Bihar Land Dispute: बिहार के छह जिलों में सेना की कुल 76.25 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा हो गया है। यह कब्जा न केवल आम लोगों द्वारा किया गया है, बल्कि सरकारी विभागों ने भी इस जमीन पर अपना अधिकार जमा रखा है। इस कारण से सेना को अपनी जमीन पर निर्माण और सुरक्षा दीवार बनाने में परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा अतिक्रमण पटना और जहानाबाद जिलों में पाया गया है। पटना के नौसा इलाके में 19.88 एकड़ और जहानाबाद के कुदरा में 18.96 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा है।

प्रमुख जिलों में अतिक्रमण का हाल:

पटना (नौसा): 19.88 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा।

जहानाबाद (कुदरा): 18.96 एकड़ जमीन पर कब्जा।

मुजफ्फरपुर: 9.36 एकड़ जमीन पर कब्जा, जिसमें से 4.48 एकड़ पर बिहार सरकार के विभागों का कब्जा है।

सासाराम: 10.06 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण।

गोपालगंज (हथुआ): 10 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा।

अतिक्रमण हटाने की पहल

सेना की इस जमीन पर अतिक्रमण को लेकर दानापुर सर्किल के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को इसकी सूचना दी है और अवैध कब्जा हटाने का आग्रह किया है। इसके बाद राजस्व विभाग ने सभी संबंधित जिलों के समाहर्ता को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं।

मुजफ्फरपुर में सबसे गंभीर मामला

मुजफ्फरपुर जिले के स्टेशन हेडक्वार्टर की 9.36 एकड़ जमीन पर भी अवैध कब्जा हो चुका है। इसमें से 4.48 एकड़ पर सरकारी विभागों जैसे बिजली और पीएचईडी का कब्जा है, जबकि 4.88 एकड़ जमीन पर 30 स्थानीय लोगों का कब्जा है। इस मामले में भी जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

गलत म्यूटेशन और मुकदमेबाजी की समस्या

सेना की जमीन पर अतिक्रमण के पीछे एक प्रमुख कारण गलत म्यूटेशन (जमीन का गलत रिकॉर्ड) बताया गया है, जिससे अवैध कब्जों की संख्या में वृद्धि हुई है। इसके अलावा इस जमीन पर कई अनावश्यक मुकदमेबाजी भी हो रही है, जिससे रक्षा भूमि के अभिलेखों के रखरखाव में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।


Editor's Picks