Bihar Crime : कटिहार में खूनी गैंगवार: जेल से छूटे युवक की सरेराह गोली मारकर हत्या, नवगछिया हत्याकांड से जुड़े तार

KATIHAR : बिहार के कटिहार जिले से इस वक्त एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहाँ कुर्सेला थाना क्षेत्र के एनएच-77 कुर्सेला चौक के पास बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान कटारिया निवासी मिट्ठू झा के रूप में हुई है।

गैंगवार की आशंका

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक मिट्ठू झा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। वह हाल ही में नवगछिया के चर्चित मिथुन यादव हत्याकांड के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था। स्थानीय स्तर पर इस हत्या को गैंगवार (Gang War) से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि पुरानी रंजिश या प्रतिशोध के कारण ही इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है।

घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी

एनएच-77 कुर्सेला चौक जैसे व्यस्त इलाके में हुई इस फायरिंग के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। अपराधी घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय कुर्सेला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे इलाके में नाकाबंदी कर छापेमारी कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस

कटिहार पुलिस के वरीय अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मिट्ठू झा की हत्या में किन-किन लोगों का हाथ है और क्या यह वाकई मिथुन यादव की हत्या का बदला है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

बढ़ सकता है तनाव

जेल से बाहर आए युवक की इस तरह हत्या के बाद पुलिस अलर्ट पर है। गैंगवार की संभावना को देखते हुए कटारिया और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा सकती है ताकि स्थिति और अधिक न बिगड़े। फिलहाल, पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

श्याम की रिपोर्ट