Bihar News : नॉर्थ बिहार के गिट्टी व्यवसाईयों ने हड़ताल पर जाने का किया ऐलान, राज्य सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का लगाया आरोप
Bihar News : नॉर्थ बिहार में अब गिट्टी की किल्लत होनेवाली है। दरअसल गिट्टी व्यवसायियों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। उन्होंने बिहार सरकार पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है.....पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : विधानसभा चुनाव से पूर्व सरकार के नीतियों के खिलाफ अब नॉर्थ बिहार के तमाम गिट्टी व्यवसाईयों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। बता दें कि आज मुजफ्फरपुर के एक निजी सभागार में नॉर्थ बिहार के तमाम गिट्टी व्यवसाई एक साथ एक मंच पर पहुंचे और सरकार के नीतियों का खुले मंच से विरोध किया है।
साथ ही व्यवसाई संघ ने कहा कि नॉर्थ बिहार में लगभग 25 ऐसे रैक पॉइंट है जहां के हजारों व्यवसाई झारखंड और बंगाल से रैंक के माध्यम से गिट्टी मंगाते हैं और यहां पर सरकारी और निजी कार्यों में गिट्टी का सप्लाई करते हैं। लेकिन बिहार सरकार और खनन विभाग लगातार हम व्यवासियों पर गलत नीति थोप रही हैं। जबकि हम पहले से ही व्यवसाय को लेकर कई तरह के टैक्स सरकार को भरते आ रहे हैं। बावजूद इसके सरकार हम व्यवसाईयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है।
उन्होंने कहा की अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो नॉर्थ बिहार के तमाम गिट्टी व्यवसाई एक अप्रैल से हड़ताल पर चले जायेंगे। जिसके कारण तकरीबन 50 हजार मजदूरों के चूल्हे पर इसका असर पड़ सकता है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट