Bihar: इस जिले में 15 दंपत्तियों ने लिया 45 दिनों में तलाक, पढ़िए सोशल मीडिया कैसे बन गया रिश्तों में विलेन
Bihar रिसर्च में सामने आया है कि दंपत्ति अक्सर अपने साथी के फेसबुक अकाउंट पर कुछ खोजने के बाद अपने रिश्ते को लेकर असहज महसूस करते हैं. इससे अक्सर रिश्ते में निगरानी, ईर्ष्या और संघर्ष बढ़ जाता है.

Bihar बिहार के मुजफ्फरपुर में पिछले 45 दिनों में 15 दंपत्तियों का तलाक का मामला सामने आया है.रिसर्च में इसके लिए सोशल मीडिया को दोषी माना गया है. कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया ही दांपत्य जीवन में खटास उत्पन्न कर रहा है. सबसे ज्यादा फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसे साइटस की वजह से पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ रही है. जिसके वजह इनके बीच तलाक हो रहे हैं. बड़े शहर में ही नहीं अब स्थिति इतनी भयावह हो रही है कि छोटे शहरों में भी तलाक की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 45 दिनों में मुजफ्फरपुर में 15 दंपत्तियों ने तलाक लिया हे, जिसमें एक तिहाई तलाक का कारण सोशल मीडिया का इस्तेमाल है.
पति-पत्नी के बीच बढ़ता शक, ईर्ष्या और लापरवाही के कारण तलाक के मामले में तेजी आयी है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस वर्ष जनवरी से अब तक तलाक के लिये 185 मामले दायर हो चुके हैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार तलाक के केस में त्वरित कार्रवाई हो रही है और जज अपना फैसला सुना रहे हैं. फैमिली कोर्ट में तलाक के आवेदन के बाद सुलह के प्रयास भी बेकार साबित हो रहे हैं. जिद, अहंकार और आधुनिक जीवन शैली पारिवारिक बिखराव को रोकने में विफल साबित हो रही हैं.