Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों ने महिला को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में बाइक स्वर बदमाशों ने एक महिला को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद इलाके में हडकंप मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है....पढ़िए आगे

महिला को मारी गोली - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी। वही मामले की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

आप को बता दे पूरा मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 27 छपरा हाई स्कूल के समीप की है। जहाँ महिला अपने बेटे के साथ कांटी थाना क्षेत्र के कालवाड़ी गांव से ड्यूटी करने आ रही थी। तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों के द्वारा महिला को गोली मार दी और गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए । ,मामले की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में गोली लगने से घायल  महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां गंभीर स्थिति में महिला का इलाज चल रहा है।

वही मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों के द्वारा एक महिला को गोली मारी गई है। महिला द्वारा कुछ लोगों के बारे में बताया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। उन्होंने कहा की बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट