Bihar News : मुजफ्फरपुर में बागमती की धारा में दिखा मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
Bihar News : मुजफ्फरपुर में बागमती नदी की धारा में मगरमच्छ दिखने से इलाके में हड़कंप मच गया। किसान अपने मवेशियों को खेत में ले जाने से कतराने लगे हैं......पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड क्षेत्र के बसघट्टा पंचायत से होकर गुजरने वाली बागमती नदी में मगरमच्छ के दस्तक दिए जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं अब बागमती नदी में लोगों के द्वारा मगरमच्छ देखे जाने के बाद अब मवेशी पालक अपने मवेशी को नदी किनारे ले जाने से परहेज करने लगे हैं।
आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड क्षेत्र के बसघट्टा पंचायत के वार्ड नंबर 13 का है। जहां से होकर गुजरने वाली बागमती नदी के अंदर स्थानीय लोगों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी।। जिसके बाद स्थानीय लोगों और मवेशी पालकों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।
लोग नदी किनारे जाने से परहेज कर रहे हैं। लोगों का कहना है की हमलोग अपनी मवेशी के लिए अक्सर चारा लाने नदी किनारे जाते हैं। वहीं मवेशी को भी चराने के लिए नदी किनारे ले जाते थे।
कहा की मगरमच्छ देखे जाने के बाद अब न तो आम लोग डर के कारण नदी किनारे जाते हैं और मवेशी पालक भी अब अपने मवेशी को नदी किनारे ले जाने से परहेज करने लगे हैं।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट