Bihar News: मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग अचानक उखाड़ने लगा स्मार्ट मीटर, वजह जानकर हैरान रह जायेंगे...

Bihar News: मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग ने 30 हजार से ज्यादा बकायदारों को लाल नोटिस भेजा है। विभाग ने बकाया राशि नहीं जमा करने पर कानूनी कार्यवाई की चेतावनी दी है।...पढिए आगे

Bihar News: मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग अचानक उखाड़ने लगा स्मार्ट मीटर, वजह जानकर हैरान रह जायेंगे...
बिजली विभाग ने 30 हजार से ज्यादा बकायदारों को लाल नोटिस भेजा है- फोटो : SOCIAL MEDIA

Muzaffarpur:  बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बिजली बिल का बकाया नहीं देने वाले उपभोक्ताओँ को विभाग ने लाल नोटिस जारी किया है। विभाग का कहना है कि इसके बाद भी अगर उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई करेगी। 

30 हजार उपभोक्ताओँ को चिन्हित किया गया

इसी क्रम में बकाया नहीं देने वाले उपभोक्ताओं पर निलामबंद की कार्यवाई की जा रही है और उनके लाइन को काटने के साथ-साथ मीटर भी उखाड़ा जा रहा है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी डिवीजन में अभी तक पांच हजार स्मार्ट मीटर  उखाड़ कर जमा किया जा रहा है। इस डिविजन में 30 हजार उपभोक्ताओँ को चिन्हित किया गया है।

मीटर को उखाड़कर सर्टिफिकेट केस किया गया

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वैसे उपभोक्ता जिन्होंने तीन महीने से अपना स्मार्ट मीटर का रिचार्ज नहीं किया है, वैसे उपभोक्ताओं के मीटर को उखाड़कर सर्टिफिकेट केस किया गया है। इसको  लेकर विभिन्न इलाकों में जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। ऑटो रिक्शा और बाइक से घूम-घूमकर लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाई

विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राकेश ने बताया कि विभाग ने एक हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाई करने का आदेश दिया है। इस संबंध में अधिकारियों को उन सभी बकायेदारों का डाटा भेज दिया गया है और नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के लेटरपैड पर नोटिस लिखकर बकायेदारों के घर पर चस्पा किया जा रहा है।

अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट

Editor's Picks