Bihar News : मुजफ्फरपुर में होली से पहले लाल पानी के इंतजाम पर पुलिस ने फेरा पानी, भारी मात्रा में स्प्रिट के साथ चार शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : होली से पहले अवैध शराब के खिलाफ मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में स्प्रिट और अलग अलग कंपनी के शराब के रैपर को भी बरामद किया गया है। साथ ही सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही विनिष्ट कर दिया गया। वहीँ इस मौके पर चार कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि यह पूरी कार्रवाई मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्यासागर के नेतृत्व में जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी के अलग अलग ठिकानों पर की गई। जहां छापेमारी दल में औराई, कटरा, हथौड़ी और बोचहा थाना के थाना प्रभारी और कटरा के सर्किल इंस्पेक्टर भी शामिल रहे। साथ ही क्यूंआरटी की टीम भी इस कारवाई में शामिल थी।
एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं पूरे मामले को लेकर छापेमारी के दौरान ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि होली से पूर्व अवैध शराब और शराब कारोबारी के खिलाफ आज कार्रवाई की गई है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। चाहे वह सड़क पर हो या फिर चौड़ में शराब कारोबारी कहीं भी बक्शे नहीं जाएंगे।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट