अस्पताल में 7 फेरे और फिर दो घंटे बाद हो गई मौत ,उनकी आंखों में थे खुशी और संतोष के आसू ...सच जानकर आप भी

N4N डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर के सरकारी अस्पताल एसकेएमसीएच में मिठनपुरा की बीमार रीता देवी लंबे समय से कोविड आईसीयू में इलाज चल रहा था. देवी रीता के भतीजे की शादी अगले माह मार्च में तय थी, लेकिन अचानक रीता देवी की हालत बिगड़ने लगी. हालत बिगड़ता देख परिजन घबरा गए. इसी बीच गंभीर रूप से बीमार देवी रीता ने भतीजे अभिषेक की शादी देखने की अपनी अंतिम इच्छा चाची ने अंत समय में जाहिर की तो परिजनों ने उनकी अंतिम लालसा का ख्याल करते हुए फ़ौरन लड़की वालों से बाचतीच की तो लड़की पक्ष भी तैयार हो गए.
अस्पताल परिसर लिए फेरे
वधु पक्ष के तैयार होने पर एसकेएमसीएच परिसर स्थित शिव मंदिर में ही पूरे धार्मिक रीति रिवाज से अभिषेक की शादी हुई. तदुपरांत आईसीयू में इलाजरत वर वधु ने दादी के चरण छूकर आशीर्वाद लिये. उनकी आंखों में थे पोते का ब्याह देखने की तमन्ना पूरी होने पर खुशी और संतोष के आसू थे. लेकिन अपनी अंतिम इच्छा पूरी होने के महज दो घंटे बाद दादी की मौत हो गई.
भावुक कर देने वाला पल
इस शादी ने भारतीय समाज में परिवार के ताने बाने के बेहद मजबूत होने की न केवल ताकीद की है बल्कि एक दुसरे के प्रति प्रेम और समर्पण की मिसाल पेश की है. अपनी बीमार दादी की अंतिम इच्छा पूरी करने को पोते ने न केवल अस्पताल के शिव मंदिर में शादी रचाई बल्कि पुरे परिवार के लिए बाहद भावुक पल था.साथ ही अस्पताल में मौजूद अन्य लोगों और स्टाफ की भी आँखे इस पल को देख गीली हो उठी.