Muzaffarpur Band: आज बंद रहेगा मुजफ्फरपुर, हाई अलर्ट पर पुलिस, इस कारण थमी जिले की रफ्तार
Muzaffarpur Band: आज मुजफ्फरपुर बंद रहेगा। इस कारण लोगों ने मुजफ्फरपुर बंद का आह्वान किया गया है। पुलिस हाई अलर्ट पर है।

मुजफ्फरपुर स्टेशन के रेल परिसर में सनातनियों के मंदिर को तोड़े जाने का मामला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है जिसके बाद मुजफ्फरपुर के जिला प्रशासन के द्वारा मामले में पहल की गई लेकिन आक्रोशित सनातन धर्म के लोग मानने को तैयार नहीं हैं और अब आज सनातनियों के द्वारा मुजफ्फरपुर बंद का आह्वान किया गया है। दरअसल, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जा रहा है।
इसी क्रम में स्टेशन परिसर में बने सनातन धर्म के लोगों के मंदिर को रातों-रात ध्वस्त कर दिया गया था। जिसके बाद से ही सनातन धर्म के लोग इस बात को लेकर आक्रोशित है। हालांकि लोगों के इस आक्रोश को देखते हुए मुजफ्फरपुर के जिला प्रशासन के द्वारा पूरे मामले में सनातन धर्म के लोगों के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया लेकिन सनातन धर्म के लोग इस बात पर अड़े हैं कि अगर सनातन धर्म के मंदिर को स्टेशन परिसर से ध्वस्त किया गया है तो फिर दोनों रेल लाइन के बीच जो मस्जिद बनी हुई है उसको क्यों नहीं ध्वस्त किया गया।
वहीं जिला प्रशासन के द्वारा वार्ता सफल नहीं होने के बाद आज मुजफ्फरपुर बंद का आह्वान सनातन धर्म के लोगों के द्वारा किया गया है। जिसके मध्य नजर अलग-अलग जगह पर दंडाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल की नियुक्ति मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा की गई है। साथ ही रेल पुलिस भी इस मुजफ्फरपुर बंद को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट