Bihar News : मुजफ्फरपुर में News4Nation की खबर का हुआ असर, SDM ने दिए वायरल विडियो की जाँच के आदेश...

Bihar News : मुजफ्फरपुर में News4Nation की खबर का हुआ असर, SDM ने दिए वायरल विडियो की जाँच के आदेश...

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक बार फिर News4Nation के ख़बर का बड़ा असर हुआ है। जहां खबर चलने के महज कुछ ही घंटों के अंदर SDM ने संबंधित कर्मी के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। बता दे की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के आलमपुर सिमरी गांव का है। जहाँ आवास सहायक रात को फोटोग्राफी करने पहुंचे थे। जब वहां के लोगों ने रात में आने का कारण पूछा तो आवास सहायक अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लगे। जिसके बाद वहां के स्थानीय लोग उग्र हो गए और उनका वीडियो बना कर आवास सहायक से अमर्यादित बात बोले जाने की बात पूछा। 

हालाँकि आवास सहायक अपनी बातों से बचते हुए नजर आये। जिसके बाद उस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद उस खबर को news 4 nation ने बड़ी प्रमुखता से चलाया था। वही खबर चलने के महज कुछ ही घंटों के अंदर SDM पूर्वी अमित कुमार ने मामले में संज्ञान लेते हुए औराई प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार को पूरे मामले में जांच का आदेश दिया है।  

वही मामले में SDM पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि जिले के औराई प्रखंड के एक कर्मी का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है। जिसके बाद औराई प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार को मामले में जांच का आदेश दिया गया है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks