Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में ट्रक पर लोड विदेशी शराब की बड़ी खेप पुलिस ने किया बरामद, मौके से फरार हुए तस्कर

Bihar Crime News : पुलिस की तमाम चौकसी के बावजूद बिहार में शराब की तस्करी जारी है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में ट्रक पर लोड शराब की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद किया है. वहीँ तस्कर मौके से फरार हो गया...पढ़िए आगे

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में ट्रक पर लोड विदेशी शराब की बड़ी खेप पुलिस ने किया बरामद, मौके से फरार हुए तस्कर
शराब की बड़ी खेप बरामद - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर मुजफ्फरपुर पुलिस की कार्रवाई में एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहे। लेकिन पुलिस ने भी सभी कारोबारी को चिन्हित करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उधर इस घटना के बाद शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के मोतीपुर थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र के बथना गांव में एक ट्रक से विदेशी शराब की खेप पहुंची है। जिसको खाली करने के लिए शराब कारोबारी मौके पर पहुंचे हैं। जिसके बाद सूचना के आलोक में मोतीपुर थाना की पुलिस थाना क्षेत्र के बथना गांव में पहुंची। जहां पुलिस को देखते ही ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा। वही कारोबारी भी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद भाग रहे ट्रक को आगे से दूसरी पुलिस टीम के द्वारा घेरा गया। वही दोनों तरफ से अपने आप को पुलिस से घिरता हुआ देख ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

इसके बाद पुलिस उक्त ट्रक को जप्त कर अपने साथ थाना पर ले आई और मिलान कराने पर 2150 लीटर शराब की बरामदगी हुई। हालांकि मोतीपुर थाना के पुलिस द्वारा सभी शराब कारोबारीयो को चिन्हित कर लिया गया है। जिसके बाद तीन नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ अब मोतीपुर थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर शराब कारोबारी के गिरफ्तारी में जुटी हुई है।पूरे मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि मोतीपुर थाना की पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक ट्रक से 2150 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया है। जिसके बाद तीन नामजद और तीन अज्ञात शराब कारोबारीयो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शराब कारोबारियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks